इंदौर गौरव दिवस के अवसर पर शहर में चलाया जाएगा विशेष स्वच्छता अभियान, महापौर बोले- इंदौर का गौरव इंदौर की स्वच्छता है

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: May 26, 2023

इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि इंदौर की स्वच्छता ही इंदौर का गौरव है एवं इंदौर गौरव दिवस के उपलक्ष्य में 28 मई को प्रातः 7 बजे से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में शहर के जनप्रतिनिधि, विभिन्न संगठन, जागरूक नागरिक, एवं स्वच्छता कार्य में सदा सहयोग करने वाले संगठन के पदाधिकारी एक साथ अपने अपने वार्ड एवं क्षेत्रों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाएंगे। इस दौरान माननीय सभापति, समस्त महापौर परिषद सदस्य एवं पार्षद गण अपने-अपने वार्ड क्षेत्र में विभिन्न संगठनों के साथ मिलकर सफाई अभियान में सम्मिलित होंगे।

महापौर भार्गव ने कहा कि इंदौर का गौरव इंदौर की स्वच्छता है, हमारी स्वच्छता, हमारा गौरव अभियान के तहत 28 मई सुबह 7 बजे से शहर भर में विशेष सफाई अभियान शुरू होगा। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक, पार्षद, अन्य जनप्रतिनिधि, धार्मिक, सामाजिक, शैक्षिणिक व व्यवसायिक संस्थाओं, रहवासी संघ और आम जन से अभियान में शामिल होने की अपील महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने की है।

विदित हो कि विशेष स्वच्छता अभियान में शहर के प्रबुद्ध जनों के साथ ही निगम अधिकारी एवं अभियान में निगम के समस्त सफाईकर्मी भी शामिल होंगे।