Indore में 1 से 13 फरवरी के बीच बढ़ सकती है कोरोना संक्रमितों की संख्या

Pinal Patidar
Published:
Indore में 1 से 13 फरवरी के बीच बढ़ सकती है कोरोना संक्रमितों की संख्या

Indore News : इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने आशंका जाहिर की है कि 1 से 13 फरवरी के बीच इंदौर में कोरोना का पीक आ सकता है। कलेक्टर ने कहा कि ओमीक्रान के संक्रमण के दौरान विदेशों में 5 से 6 परसेंट हॉस्पिटलाइजेशन होता है। लेकिन इंदौर में पिछले सात-आठ दिनों में किए गए आकलन के अनुसार लगभग 2 परसेंट ही हॉस्पिटलाइजेशन है।

Also Read – सीटों का बंटवारा नहीं किया तो अकेले ही चुनाव लड़ेगी जदयू

कलेक्टर सिंह ने कहा कि 1 से 13 फरवरी तक एक्टिव केसेस की संख्या ज्यादा रह सकती है और इस दौरान हॉस्पिटलाइजेशन ज्यादा होने की संभावना है। इस दौरान पॉजिटिविटी रेट भी ज्यादा ही रहेगा। कलेक्टर ने कहा कि अब तक किए गए आकलन के अनुसार 1 से 13 फरवरी के बीच इंदौर में 7 हजार से ज्यादा लोग हॉस्पिटलाइज्ड होने की स्थिती में रह सकते हैं। परंतु यह सब मॉडल पर डिपेंड करता है। यह संख्या कम भी हो सकती है और बढ़ भी सकती है।