Indore News: इंदौर में फिर कोरोना के पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में दर्ज हुए इतने केस

इंदौर: बीते कुछ दिनों से कोरोना (Corona) के संक्रमण में राहत देखने को मिल रही थी। लेकिन, शुक्रवार को इंदौर (Indore) में एक बार फिर नए मामलों में बढ़ देखने को मिली है। जानकारी के अनुसार, इंदौर में शुक्रवार को 10430 सैंपलों की जांच की गई थी, जिसमें से करीब 1905 नए मामले दर्ज हुए हैं। वहीं, दो मरीजों की मौत भी हो गई है।

यह भी पढ़े – MP News : मास्क के कारण इमरती देवी ने खाई सिंधिया की डांट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, गुरुवार को कोरोना के 1498 नए मामले दर्ज किए गए थे। इसके मुताबिक, शुक्रवार के आंकड़ों में 407 केस बढ़े हैं। वहीं, इंदौर में अब तक करीब 1420 मरीजों की मौत हो गई है. दूसरी ओर 16083 मरीजों इलाज अभी भी चल रहा है। जानकारी के मुताबिक, 27 जनवरी को इंदौर में 10,368 टेस्ट, 8,741 नेगेटिव, 1498 पॉजिटिव, 17,015 मौजूदा पॉजिटिव और 118 रिपीट पॉजिटिव पाए गए है। लेकिन 2 और मौत के साथ जनवरी 2022 में 23 मौतें हुई है, जिसमें 7 दिनों में ही 18 मौतें हुई। साथ ही ओमिक्रान के नए वैरिएंट बी ए-2 के मरीज भी मिले है।

Indore News: इंदौर में फिर कोरोना के पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में दर्ज हुए इतने केस

Indore News: इंदौर में फिर कोरोना के पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में दर्ज हुए इतने केस

यह भी पढ़े – दिल्ली : गांव-गांव बस्ती-बस्ती शहर-शहर सबको चपेट में लेगा ओमिक्रॉन!

गौरतलब है कि 27 जनवरी को 15 से 18 आयु वर्ग के 6,463 बच्चों को पहली खुराक लगी है। ऐसे में अब तक 63,21,321टीके लगे। कहा जा रहा है कि स्कूलों में बनाए गए 68 टीकाकरण केंद्रों पर इक्का-दुक्का बच्चे पहुंचे। बताया जा रहा है कि बुजुर्गों, फ्रंटलाइन वर्कर और स्वास्थ्यकर्मियों को 27 जनवरी को बूस्टर डोज भी लगाए गए। जिसमें 60 साल से ज्यादा के लोगों को टीका लगाया गया।