MP News : मास्क के कारण इमरती देवी ने खाई सिंधिया की डांट

Raj
Published on:

ग्वालियर : राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त इमरती देवी(Imarti Devi) को ज्योतिरादित्य सिंधिया(Jyotiraditya Scindia) की डांट खाना पड़ गई। इमरती देवी ने फैशनेबल मास्क लगा रखा था लेकिन केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने उन्हें यह कहा कि वे फैशनेबल नहीं बल्कि क्लीनिकल मास्क चेहरे पर लगाए।  डांटने के लहजे में सिंधिया ने इमरती देवी को टोका और कहा कि यह समय ऐसा नहीं है कि क्लीनिकल मास्क नहीं लगाया जाए।

Must Read : Indore में फिर कम हुआ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, 24 घंटे में मिले इतने मरीज

सिंधिया की कृपा से मिली कुर्सी

बता दें कि सिंधिया की ही कृपा से इमरती देवी को लघु उद्योग विकास निगम में चेयरमैन की कुर्सी मिली है। वह विधानसभा का उप चुनाव हार गई थी, बावजूद इसके उन्हें सिंधिया के कारण ही इतना बड़ा पद देकर कैबिनेट मंत्री स्तर का दर्जा दिया गया है।

Must Read : जानिए आपके प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा दिन

 गलती हो गई महाराज

मोतीमहल स्थित मान सभागार में कोविड समीक्षा बैठक लेने के बाद सिंधिया बाहर निकले तो उन्होंने देखा इमरती देवी भगवा रंग के कपड़े का मास्क लगाए हुए थीं। उन्होंने सभी के सामने उन्हें टोका और कहा कि कोरोना अभी गया नहीं है। कपड़े के मास्क से वायरस से बचाव संभव नहीं है। इसलिए आप क्लीनिकल मास्क लगाओ। सिंधिया की हिदायत सुनने के बाद इमरती देवी ने कान पकड़कर कहा- गलती हो गई महाराज।

जमीन पर फेंक दिया था

यहां बता दें कि   पिछले दिनों राजधानी भोपाल में जब इमरती देवी बिना मास्क के जा रही थी तब आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें पहनने के लिए क्लीनिकल फेस मास्क कर दिया लेकिन इमरती देवी ने मास्क पहनने के बजाय उसे जमीन पर फेंक दिया था।