Indore News : मेट्रो डिपो में बाधक भवन व निर्माणकर्ताओ को होंगे नोटिस जारी

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: February 10, 2022

इंदौर (Indore News) : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल(Commissioner Pratibha Pal) द्वारा इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत गांधी नगर जंक्शन पर प्रस्तावित मेट्रो डिपो स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मेट्रो प्रोजेक्ट अतिरिक्त महाप्रबंधक श्री अनिल जोशी, प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री प्रशांत बाबु व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Must Read : फर्जी फोन-पे अधिकारी बनकर आवेदक के साथ Online फ्रॉड

आयुक्त सुश्री पाल ने बताया कि इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट(Metro Project) का कार्य तेज गति से किया जा रहा है, मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत गांधी नगर में फॉरेस्ट विभाग से प्राप्त शासकीय भूमि पर मेट्रो डिपो का निर्माण किया जाना है। आयुक्त सुश्री पाल द्वारा गांधी नगर में मेट्रो डिपो निर्माण करने के संबंध में विस्तृत जानकारी मेट्रो के संबंधित अधिकारियो से ली गई तथा मेट्रो डिपो की कम्पाउण्ड निर्माण में 40 से 45 भवन/भूमि बाधक आ रहे है।

Must Read : सैमसंग स्मार्टफोन गैलेक्सी एस 22 अल्ट्रा भारत में लांच..

इस संबंध में आयुक्त द्वारा ऐसे बाधक निर्माण भवन/भूमि के स्वामीयों से दस्तावेज प्रस्तुत करने के संबंध में नोटिस जारी करने के भवन अधिकारी सुश्री गजल खन्ना, भवन निरीक्षक श्री वैभव देवलासे को निर्देश दिये गये, साथ ही प्राप्त दस्तावेजो का परीक्षण करके रिपोर्ट प्रस्तुत करने तथा नियमानुसार कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये गये। इसके पश्चात आयुक्त द्वारा बापट चौराहे पर बन रहे मेट्रो पिलर व कार्यो का भी निरीक्षण किया गया।