Index Institute of Dental Sciences में Dental Mechanics के नए विभाग का हुआ शुभारंभ

Piru lal kumbhkaar
Published:

इंदौर। इंडेक्स मेडिकल कॉलेज(Index Medical College), अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर ने शुरुआत से ही अपने स्टूडेंट्स और मरीजों के हित में कदम बढ़ाए हैं। इसी कड़ी में इंडेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज(Index Institute of Dental Sciences), इंदौर में शुक्रवार 18 फरवरी 2022 को डेंटल मैकेनिक्स के नए विभाग का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया।

Index Institute of Dental Sciences में Dental Mechanics के नए विभाग का हुआ शुभारंभ

मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य व्यक्तियों के कॉलेज परिसर में पहुंचने के बाद कार्यक्रम की शुरुआत हुई। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि डेंटल काउंसिल के सदस्य डॉ. राहुल हेगड़े थे, जिनके शुभ हाथों से इस नए सुसज्जित डेंटल मैकेनिक्स विभाग का शुभारंभ किया गया। इंडेक्स ग्रुप के चेयरमैन श्री सुरेश सिंह भदौरिया, वाइस चेयरमैन श्री मयंकराज सिंह भदौरिया ने इस नई उपलब्धि पर हर्ष जताया और स्टूडेंट्स के बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

must read: MP में बनी नई स्टार्टअप पॉलिसी, सांसद शंकर लालवानी के सुझावों को मिली अहमियत

इस अवसर मुख्य अतिथि डॉ. राहुल हेगड़े ने कहा कि “यह डेंटल मैकेनिक्स विभाग नए दंत टेक्निशियंस को बढ़ावा देगा और उन्हें प्रोत्साहित करेगा। निश्चित रूप से इस नए विभाग में स्टूडेंट्स अत्यधिक सुसज्जित सुविधाओं के साथ सटीक दंत चिकित्सा तकनीक सीखेंगे।”

Index Institute of Dental Sciences में Dental Mechanics के नए विभाग का हुआ शुभारंभ

डिपार्टमेंट ऑफ प्रोस्थोडोंटिक्स के एचओडी डॉ राजीव श्रीवास्तव के द्वारा यह समारोह आयोजित किया गया था। इस अवसर पर डिपार्टमेंट ऑफ कंज़रवेटिव एंड एंडोडोंटिक्स डॉ सुपर्णा गांगुली, असिस्टेंट डीन डॉ दीप्ती सिंह हाड़ा, एडिशनल डायरेक्टर श्री आर सी यादव एवं अन्य डॉक्टर्स, स्टाफ आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया और उनकी उपस्थिति के लिए धन्यवाद दिया गया।