खजराना फ्लाईओवर का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक महेंद्र हार्डिया, कंक्रीट रोड कार्य का किया शुभारंभ

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: June 12, 2024

इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा बनाए जा रहे खजराना फ्लाईओवर का निरीक्षण क्षेत्र के विधायक महेंद्र हार्डिया द्वारा किया गया इस अवसर पर उनके द्वारा कंक्रीट रोड बनाने के कार्य का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर एमआईसी सदस्य राजेश उदावत पार्षद पुष्पेंद्र मुद्रा शास्त्री सहित सहित नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी बड़ी संख्या में क्षेत्र के नागरिक एवं एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.

निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री कपिल देव भल्ला ने बताया कि फ्लाई ओवर के ऊपर मासतिक (एक प्रकार का डामर का कार्य) लगभग पूर्ण होने को है और दोनों और के मार्गो पर कंक्रीट का कार्य प्रारंभ आज कर दिया गया हे, मुख्य कार्यपालिका अधिकारी आर पी अहिरवार के निर्देशानुसार जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में मार्ग को चालू करने के प्रयास किए जा रहे हैं ! इस अवसर पर इंदौर विकास प्राधिकरण के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं पीएमसी के अधिकारी उपस्थित थे! जनसंपर्क अधिकारी