इंदौर विधानसभा-1 को मंत्री विजयवर्गीय ने 2.47 करोड़ रुपए के विकास कार्यो की दी सौगात

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: February 19, 2024

इंदौर। नगरीय आवास एवं विकास तथा संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जी ने रविवार को इंदौर महानगर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-1 के नागरिकों को 2 करोड़ 47 लाख रुपए की लागत के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी। इस अवसर पर उन्होंने वार्ड क्रमांक 10, वार्ड क्रमांक 17 एवं वार्ड क्रमांक 3 में 34 बोरिंग, 6 सड़कों के सीमेंटीकरण के साथ दो सड़कों के निर्माण की आधारशिला रखी। कार्यक्रम में  विजयवर्गीय जी ने कहा कि विकास एवं जनकल्याण भारतीय जनता पार्टी की सरकार की प्राथमिकता है।

इंदौर विधानसभा-1 को मंत्री विजयवर्गीय ने 2.47 करोड़ रुपए के विकास कार्यो की दी सौगात

इंदौर विधानसभा-1 को मंत्री विजयवर्गीय ने 2.47 करोड़ रुपए के विकास कार्यो की दी सौगात

हमारी डबल इंजन की सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा विकास कार्यों से समाज के प्रत्येक वर्ग के जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन आया है। उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव जी के नेतृत्व में प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार हो रहा है, जो विकसित भारत के ध्येय को पूर्ण करेगा।

इंदौर विधानसभा-1 को मंत्री विजयवर्गीय ने 2.47 करोड़ रुपए के विकास कार्यो की दी सौगात

इन कार्यों का भूमिपूजन

इस अवसर पर विजयवर्गीय जी ने वार्ड क्रमांक 10 में बाणगंगा मेन रोड पर शिव मंदिर के सामने आयोजित कार्यक्रम में 1.20 करोड़ रुपए की लागत से होने वाले 34 बोरिंग का भूमिपूजन किया। इसके पश्चात् वार्ड क्रमांक 17 में रामनगर सांवरिया मंदिर के पास रामनगर की 6 सड़कों के सीमेंटीकरण (लागत 64 लाख रुपए) की आधारशिला रखी। वार्ड क्रमांक 3 में नंदन नगर मेन रोड के पास 38 लाख रुपए की लागत से नगीन नगर पॉवर हाउस से चंदन नगर पुल तक सड़क निर्माण का भूमिपूजन किया। नंदन नगर में 25 लाख रुपए से होने वाले सड़क निर्माण का भूमिपूजन किया।