महापौर ने किया रेवती रेंज का निरीक्षण, अमित शाह के आगमन को लेकर तैयारियों ज़ोरों पर

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 10, 2024

इंदौर । हरित इंदौर संकल्प को सार्थक करने के लिए भारत का सबसे बड़ा वृक्षा रोपण का कार्यक्रम 14 जुलाई को देश गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थिति में आयोजित होना है ।महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा इस आयोजन को लेकर लगातार रेवती रेंज का दौरा कर रहे है बुधवार को इसी कार्यक्रम की पूर्व तैयारियों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर जितु जिराती, संजय शुक्ला राजेंद्र राठौर सहित पुलिस कमिश्नर, नगर निगम और ज़िला प्रशासन के आला अधिकारी भी दौरे में साथ रहे ।महापौर ने निरीक्षण के दौरान अमित शाह के मुख्य कार्यक्रम के लिए तैयार हो रहे डोम के साथ पार्किंग व्यवस्था भोजन व्यवस्था और कार्यक्रम स्थल पर आने जाने मार्ग सहित अन्य सुविधाओं का निरीक्षण कर उनको अंतिम अनुमति दी ज्ञात हो कि ११ लाख वृक्षा रोपण कर इंदौर एक कीर्तिमान के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी कर रहा है।