इंदौर : इंदौर के शासकीय उद्यान फलबाग में 29 अप्रैल को दोपहर 3 बजे फलबहार की नीलामी की जायेगी। जिसमें आम के 08, चीकू के 26 तथा फालसा के 50 इस तरह कुल 84 पेड़ों के फलबहार की नीलामी होगी। कार्यालय उद्यान विकास अधिकारी शासकीय उद्यान फलबाग अर्जुननगर अवासा टाउनशिप के सामने ए.बी. रोड इन्दौर से विस्तृत जानकारी कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है।
![आम,चीकू, फालसा के पेड़ होंगे नीलाम](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2024/04/WhatsApp-Image-2024-04-22-at-7.49.54-PM.jpeg)