इंदौर के लवकुश चौराहे पर बनने वाले मल्टीलेयर फ्लायओवर का हुआ सघन निरीक्षण

इंदौर के लवकुश चौराहे पर मल्टीलेयर फ्लायओवर (लेवल 2) के निर्माण कार्य का आज प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालिक अधिकारी आर.पी. अहिरवार द्वारा निरीक्षण किया गया।

अहिरवार ने बताया कि यह अपने प्रकार का पहला मल्टी लेयर फ्लाय ओवर होगा जिसकी ऊँचाई के नीचे अन्य फ़्लाइओवर भी होगा। चल रहे निर्माण कार्य में उपयोग हो रही तकनीक का निरीक्षण करते हुए निर्माण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने इंजीनियर्स को सभी सुरक्षा मानकों का पालन करने और समय सीमा में कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान श्री अहिरवार ने कहा,- “इस मल्टीलेयर फ्लायओवर का निर्माण प्रस्तावित सिंहस्थ के पूर्व विकास मे एक मील का पत्थर साबित होगा।

उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य के दौरान सभी पर्यावरणीय मानकों का पालन किया जाए और यातायात को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इसकी गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के लिए निर्देशित किया और विश्वास जताया कि, यह फ्लायओवर जल्द ही शहरवासियों के लिएयातायात की दृष्टि से सर्वश्रेष्ठ सौगात होगी ।