Indore : सुपर कोरिडोर पर मेट्रो प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहे श्रमिक की रोड पर टक्कर से मौत, श्रमिकों ने किया प्रदर्शन, बनी जाम की स्थिति

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: March 29, 2023

इंदौर। शहर में सुपर कॉरिडोर पर एक श्रमिक मंगलवार रात मेट्रो प्रोजेक्ट का काम कर रहा था। काम के बाद वह रोड क्रॉस कर जा रहा था। इस बीच अचानक लवकुश चौराहा से देपालपुर की तरफ जा रहे एक मिनी ट्रक ने श्रमिक को टक्कर मार दी और इस हादसे में उसकी मौत हो गई। ट्रक चालक की लापरवाही से नाराज दूसरे श्रमिकों ने बुधवार सुबह हंगामा कर दिया और मेट्रो प्रोजेक्ट का निर्माण कर रही कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन कर दिया। इसको लेकर कई श्रमिक एकजुट होकर प्रदर्शन करने लगे। आधे घंटे बाद अफसरों के समझाने के बाद कर्मचारी फिर काम पर लौट गए।

पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला किया दर्ज

Read More : IMD Alert: अगले 24 घंटो में इन 10 जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

शहर में मेट्रो प्रोजेक्ट का कार्य तीव्र गति से चल रहा है। कर्मचारी रात और दिन की शिफ्ट में काम करते हैं ऐसे में मंगलवार देर शाम एक श्रमिक काम के बाद जब रोड क्रॉस कर रहा था तो उसे एक मिनी ट्रक ने टक्कर मारदी, उसके साथी अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर पुलिस ने टक्कर मारने वाले वाहन को जब्त कर लिया और चालक को भी हिरासत में ले लिया। उसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया। इसके बाद आज इन श्रमिकों ने निर्माण कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। जो समझाइश के बाद खत्म हुआ।

यातायात हुआ बाधित, लोग फंसे रहे जाम में

Indore : सुपर कोरिडोर पर मेट्रो प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहे श्रमिक की रोड पर टक्कर से मौत, श्रमिकों ने किया प्रदर्शन, बनी जाम की स्थिति

इस हादसे के बाद प्रदर्शन के दौरान गुस्साए कर्मचारियों ने सुपर कॉरिडोर पर हजारों की संख्या में एकत्रित हॉकर रास्ते जाम कर दिए। जिससे सुपर कॉरिडोर और आसपास के इलाकों में यातायात बाधित हो गया। लोग जाम में फंस गए। इसको लेकर लव कुश चौराहे से सुपर कॉरिडोर की ओर जाने वाले यातायात को मरीमाता चौराहे सांवेर रोड की ओर मोड़ दिया गया है