IMD Alert: अगले 24 घंटो में इन 10 जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Share on:

देश के राजधानी समेत तमाम राज्यों में मौसम के मिजाज में परिवर्तन देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों में 29 से 30 मार्च के बीच पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिस वजह से उत्तर पश्चिम भारत के कई राज्यों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। हालांकि माह के आखिरी महीने में कई हिस्सों में गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।

गरज-चमक के साथ यहां होगी भारी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, 29 मार्च को एक पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत से मध्य की ओर आ रहा है। जिसके कारण 29 मार्च से 31 तक गरज-चमक के साथ बादल और बारिश के संकेत हैं। इसके बाद एक और पश्चिमी विक्षोभ 31 मार्च को सक्रिय हो रहा है, जिसका असर प्रदेश में 3 अप्रैल से देखने को मिलेगा। उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बैतूल और बालाघाट में बादल छाएंगे। यहां हल्की बारिश होने का अनुमान है।

Also Read – IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन राज्यो में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

दिनभर अलग-अलग हिस्सों में आंशिक बादल छाए

राजधानी दिल्ली की बात करें तो 28 मार्च को न्यूनतम तापमान 17 और अधिकतम तापमान 31 डिग्री दर्ज किया गया। हालांकि आज दिनभर अलग-अलग हिस्सों में आंशिक बादल छाए रहे। इसके साथ ही 29 और 30 मार्च से सक्रिय हो रहे वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से कल भी बादल देखने को मिलेंगे। जिसके बाद 30 और 31 मार्च को नई दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना है।

कल कुछ जिलों में बिगड़ सकता है मौसम  

कल कुछ जिलों में मौसम बिगड़ सकता है इसमें आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और राजगढ़ शामिल हैं। मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, शहडोल और जबलपुर संभाग के कुछ इलाकों में बारिश दर्ज की गई है। हालांकि, पूरे प्रदेश में मौसम शांत रहा। कुछ दिनों से तापमान में भी गिरवाट जारी है। जिससे इस साल पिछले 10 वर्षों से कम गर्मी देखने को मिली।