Indore Weather Update: इंदौर जिले में अब तक साढ़े 30 इंच से अधिक औसत वर्षा दर्ज

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: August 27, 2022

इंदौर। जिले में जारी मानसून सत्र में अब तक गत वर्ष हुई वर्षा की तुलना में आज दिनांक तक 318.1 मिलीमीटर (साढ़े 12 इंच) से अधिक औसत वर्षा हो चुकी है। जिले में इस वर्ष अब तक 776.8 मिलीमीटर (साढ़े 30 इंच) से अधिक औसत वर्षा हुई है, जबकि गत वर्ष इस अवधि में जिले में 456.6 मिलीमीटर (18 इंच) औसत वर्षा दर्ज की गई थी।

भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के इंदौर क्षेत्र में 906.5 मिलीमीटर, महू क्षेत्र में 650 मिलीमीटर, सांवेर क्षेत्र में 777.3 मिलीमीटर, देपालपुर में 870.6 मिलीमीटर तथा गौतमपुरा क्षेत्र में 679.7 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष आज दिनांक तक जिले के इंदौर क्षेत्र में 390.3 मिलीमीटर, महू क्षेत्र में 446.9 मिलीमीटर, सांवेर क्षेत्र में 477 मिलीमीटर, देपालपुर में 438 मिलीमीटर तथा गौतमपुरा क्षेत्र में 531 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी।

Also Read: MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने एक बार फिर दी भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों में अलर्ट जारी

मौसम विभाग का कहना है कि मानसून अब रुकने वाला नहीं है। प्रदेश के सभी 48 जिलों में अच्छी बारिश हुई है। साथ ही और अच्छी बारिश होने की आशंका जताई जा रही है। अगर सबसे ज्यादा भरी बारिश की बात करें तो यह विदिशा और सीहोर जिले में हुई है।