सिन्धी समाज में विवाह से पहले निकलने वाली मिनी बारात और आधी रात के बाद दो-तीन बजे फेरों की रस्म को बंद करने के दिए सुझाव

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: April 11, 2023

इंदौर। सिन्धी समाज की शहर की सबसे बड़ी प्रतिष्ठित संस्था पूज्य जैकब आबाद जिला सिन्धी पंचायत की वार्षिक साधारण सभा का शुभारंभ भगवान झूलेलाल की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। बैठक सौहाद्र्रपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। जिसमें सर्वानुमति से समाजहित में कई प्रस्ताव पारित किए गए। पूज्य जैकब आबाद जिला सिन्धी पंचायत के प्रवक्ता मुकेश सचदेव ने बताया कि वार्षिक साधारण सभा की बैठक अपने निर्धारित समय पर पलसिकर कालोनी स्थित भवन में पंचायत के अध्यक्ष पी.एल. राजा मांधवानी की अध्यक्षता में रखी गई।उपाध्यक्ष  लालचंद टी वाधवानी द्वारा गायत्री मंत्र का उच्चारण कर शुरुआत की बैठक में महासचिव कमल कस्तुरी ने पिछली बार की आमसभा की कार्रवाई पढ़कर सुनाई, जिसका सभी सदस्यों ने समर्थन किया। वहीं 2022-23 में किए गए कार्यों का भी विस्तार से वर्णन किया गया।

बैठक के दौरान सदस्यों ने कई सुझाव एवं प्रस्ताव रखे, जिसमें मुख्य रूप से विवाह से पहले निकलने वाली मिनी बारात और आधी रात के बाद दो-तीन बजे फेरों की रस्म को बंद करने का सुझाव आया। इसके साथ ही दूल्हे को घोड़ी से उतारने पर वधू पक्ष से दूल्हे के दोस्त द्वारा ली जाने वाली उतावरनी की राशि न लेने की मांग भी की गई। इन प्रस्तावों का सभी उपस्थित सदस्यों ने समर्थन किया। अध्यक्ष राजा मांधवानी ने सुझाव दिया कि फेरे गोधुली बेला में निर्धारित समय पर होना चाहिए। समाज के 35 नवदाम्पत्य जीवन जीने में हो परेशानियों का सरपंच गोपालदास परियाणी ने समझाईश देकर 22 नवयुगलों को मध्यस्तता कर समझौता कराया।

बैठक के दौरान सहसचिव दीपक जेठवानी के निधन हो जाने पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद सर्वानुमति राकेश पंजवानी को उनके स्थान पर सहसचिव नियुक्त किया गया। कोषाध्यक्ष अनिल पाहुजा लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। ऑडिटर दीपचंद चांवला ने ऑडिट किया। बैठक में मुख्य रूप से मनोहर नागपाल, गिरधारीलाल गुरेजा, एडव्होकेट पंकज वाधवानी, सुरेश शर्मा (महाराज), प्रकाश राजदेव, अशोक मोरुमल आदि सदस्यों ने अपना प्रस्ताव एवं सुझाव दिए। बैठक में लालचंद टी. वाधवानी, अमृतलाल हिरानी, अशोक चांवला, वासुदेव हरगुनानी, मनोहर पमनानी सहित सभी पदाधिकारीगण एवं सदस्य मौजूद थे। सभा का संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. जयकुमार परियाणी ने किया तथा अंत में प्रवक्ता मुकेश सचदेव ने सभी का आभार माना……