Indore : शहर में बढते पार्किंग की समस्या को दखते हुए महापौर ने पेव्हर ब्लॉक लगाने के दिए निर्देश

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: December 2, 2022

इंदौर(Indore) :  महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा शहर के बढते यातायात व पार्किंग समस्या को दृष्टिगत रखते हुए, जिला कोर्ट परिसर व आस-पास के क्षेत्र में पार्किंग के संबंध में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त मनोज पाठक, जिला कोर्ट अभिभाषक संघ के पदाधिकारी, अभिनव कला समाज के पदाधिकारी, क्षेत्रीय झोनल अधिकारी व अन्य उपस्थित थे।

महापौर  भार्गव द्वारा शहर मे बढते वाहनो की संख्या के साथ ही पार्किंग समस्या को लेकर जिला कोर्ट परिसर में बडी संख्या में आने वाले अभिभाषक व नागरिको को बेहतर पार्किंग सुविधा उपलब्ध हो इस हेतु, जिला कोर्ट परिसर, संभागायुक्त कार्यालय परिसर, गांधी हॉल परिसर व अभिनव कला समाज परिसर क्षेत्र का निरीक्षण किया गया।Indore : शहर में बढते पार्किंग की समस्या को दखते हुए महापौर ने पेव्हर ब्लॉक लगाने के दिए निर्देश

निरीक्षण के दौरान महापौर भार्गव द्वारा जिला कोर्ट परिसर, गांधी हॉल व आस-पास के क्षेत्रो में पार्किंग की समस्या के समाधान हेतु पोदार प्लाजा के पास होप मिल की रिक्त भूमि व आस-पास की रिक्त भूमि का अवलोकन करते हुए, पार्किंग निर्माण के संबंध में योजना बनाने के संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये गये। साथ ही जिला कोर्ट परिसर व आस-पास के स्थानो पर पेव्हर ब्लॉक टूटे होने पर क्षेत्रीय झोनल अधिकारी को पेव्हर ब्लॉक रिपेयर व बदलने के भी निर्देश दिये गये।