Indore Rain: इंदौर में सितम्बर माह में औसत वर्षा का आकड़ा एक हज़ार मिमी के पार

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: September 19, 2022

इंदौर। जिले में जारी मानसून सत्र में अब तक गत वर्ष हुई वर्षा की तुलना में आज दिनांक तक 325.1 मिलीमीटर (लगभग 13 इंच) अधिक औसत वर्षा हो चुकी है। जिले में इस वर्ष अब तक 1011.7 मिलीमीटर (लगभग 40 इंच) औसत वर्षा हुई है, जबकि गत वर्ष इस अवधि में जिले में 686.6 मिलीमीटर (27 इंच) औसत वर्षा दर्ज की गई थी।

भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के इंदौर क्षेत्र में 1178.3 मिलीमीटर, महू क्षेत्र में 914 मिलीमीटर, सांवेर क्षेत्र में 1005.9 मिलीमीटर, देपालपुर में 1107.7 मिलीमीटर तथा गौतमपुरा क्षेत्र में 852.5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

Also Read: Kapil Sharma: डिलीवरी बॉय के कपड़ों में दिखे कपिल शर्मा, अपकमिंग फिल्म ‘ज्विगाटो’ का ट्रेलर हुआ रिलीज़ 

गत वर्ष आज दिनांक तक जिले के इंदौर क्षेत्र में 736.9 मिलीमीटर, महू क्षेत्र में 637.1 मिलीमीटर, सांवेर क्षेत्र में 678.2 मिलीमीटर, देपालपुर में 678 मिलीमीटर तथा गौतमपुरा क्षेत्र में 703 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी।