Indore: शासकीय अस्थिबाधितार्थ उच्चतर माध्यमिक स्कूल में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: March 28, 2024

इंदौर। सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित शासकीय अस्थिबाधितार्थ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परदेशीपुरा समाज कल्याण परिसर इन्दौर में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है। इस संस्थान में शारीरिक दिव्यांग बालकों को जो 06 वर्ष एवं अधिक आयु समुह के हो उन्हें नियमानुसार कक्षा 01ली से कक्षा 08वीं में शिक्षण हेतु प्रवेश दिया जायेगा। सत्र 2024-25 हेतु प्रवेश प्रारंभ हो गया है।

प्रवेश के लिए आवेदन के साथ शैक्षणिक योग्यता, अंतिम उत्तीर्ण कक्षा की अंकसूची की छायाप्रति, आय प्रमाण पत्र (तहसीलदार द्वारा जारी), दिव्यांगता का प्रमाण पत्र (कम से कम 40 प्रतिशत दिव्यांगता होना आवश्यक है), दिव्यांगता दर्शाते हुए 06 फोटो, मध्यप्रदेश के मूल निवासी का प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (डिजिटल), आधार कार्ड, समग्र सामाजिक सुरक्षा आई.डी. (SSSM ID), यू.डी.आय.डी., बैंक खाता आधार से लिंक किया हुआ और जन्म प्रमाण पत्र आदि की छायाप्रति लगाना होंगी।

Indore: शासकीय अस्थिबाधितार्थ उच्चतर माध्यमिक स्कूल में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ

इस संस्थान में इन्दौर नगर निगम सीमा से बाहर निवास करने वाले बालकों को प्रवेश पश्चात छात्रावास की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है। बालक दैनिक दिनचर्या एवं नित्यकर्म (स्वयं रोजमर्रा के कार्य) करने में सक्षम होना चाहिए। बालक दृष्टिबाधित, श्रवण बाधित, मानसिक मंदता से ग्रसित न हो एवं किसी संक्रामक रोग से पीड़ित न हो ।

आवेदन पत्र कार्यालयीन समय में अवकाश दिवस को छोड़कर स्वयं उपस्थित होकर अथवा डाक द्वारा निःशुल्क प्राप्त किये जा सकते है । आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 है। आवेदन पत्र का वितरण शुरू गया है। विस्तृत जानकारी के लिए शासकीय अस्थिबाधितार्थ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, परदेशीपुरा इंदौर में सम्पर्क किया जा सकता है।