इंदौर पुलिस की गिरफ्त में 2 शातिर चोर, सूने मकानों से चुराते थे महंगे नल

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: August 21, 2022

Indore : फरियादी अमिय पहारे निवासी बीसीएम पैराडाइस निपानिया इंदौर ने दिनांक 7 अगस्त 2022 को थाना लसूडिया पर रिपोर्ट किया कि फरियादी के सूने मकान में अज्ञात चोरों ने घुसकर वाशबेसिन नल दरवाजे के कब्जे ट्यूबलाइट आदि चोरी की है जिसकी रिपोर्ट पर थाना लसूडिया पर अपराध क्रमांक 1213/2022 धारा 454 380 आईपीसी की कायमी की गई।

Read More : New Delhi : राकेश टिकैत को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, विरोध प्रदर्शन की थी तैयारी

आज मुखबिर सूचना पर से आरोपी संतोष उर्फ मामा पिता दयाराम पाटिल जाति टकलिया उम्र 22 साल निवासी सुरेश बंजारा का मकान महक वाटिका के पीछे खजराना इंदौर व आरोपी रवि उर्फ कालू पिता शंकर जिनवाल जाती बेरवा उम्र 22 साल निवासी 106 शिवबाग कॉलोनी खजराना इंदौर को न्यू लोहा मंडी खाली मैदान में से गिरफ्तार कर आरोपियों से चोरी किया गया मशरू का बरामद किया गया।

Read More : कैमरे में कैद हुआ Shardhha Kapoor का ट्रेडिशनल लुक, सादगी से बढ़ाई फैंस के दिलों की धड़कन

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी लसूडिया संतोष दूधी व उनके द्वारा गठित टीम उपनिरीक्षक अरुण मलिक उप निरीक्षक संजय बिश्नोई प्रधान आरक्षक नीरज रघुवंशी आरक्षक सोनू पांडे प्रमोद गिल, आरक्षक प्रणीत, नरेश , अजय , विक्रम ,धनराज की सराहनीय भूमिका रही।