Indore : इंडेक्स नर्सिंग कॅालेज में शपथ विधि समारोह संपन्न, छात्रों ने सेवा और कर्तव्य निष्ठा की ली शपथ

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: April 13, 2023

इंदौर। इंडेक्स नर्सिंग कॅालेज मालवांचल विश्वविद्यालय में बीएससी नर्सिंग न जी.एन.एम. प्रथम वर्ष की प्रवेशित बैच 2022-23 के विद्यार्थियों के लिए शपथ समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में इंडेक्स समूह के वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया और मालवांचल विश्वविद्यालय के कुलपति एन के त्रिपाठी,प्राचार्या डॅा.स्मृति जी सोलोमन द्वारा दीप प्रज्जवलन किया गया। इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया ने सभी नए विद्यार्थियों को नए सत्र के लिए शुभकामना दी।

Indore : इंडेक्स नर्सिंग कॅालेज में शपथ विधि समारोह संपन्न, छात्रों ने सेवा और कर्तव्य निष्ठा की ली शपथ Indore : इंडेक्स नर्सिंग कॅालेज में शपथ विधि समारोह संपन्न, छात्रों ने सेवा और कर्तव्य निष्ठा की ली शपथ Indore : इंडेक्स नर्सिंग कॅालेज में शपथ विधि समारोह संपन्न, छात्रों ने सेवा और कर्तव्य निष्ठा की ली शपथ

इस अवसर पर इंडेक्स समूह के वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया ने कहा कि आप नर्सिंग के क्षेत्र को चुना है इस क्षेत्र में आपके शिक्षा के साथ आपके सेवा करने की भावना भी सबसे ज्यादा जरूरी होती है। कर्तव्य निष्ठा के साथ आप सभी विद्यार्थियों को नर्सिंग के क्षेत्र में कार्य करना होगा। इंडेक्स नर्सिंग कॅालेज की प्राचार्या डॅा.स्मृति जी सोलोमन द्वारा विद्यार्थियों को सेवा एवं कर्तव्य निष्ठा से मरीजों की सेवा की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर इंडेक्स समूह के डायरेक्टर आर एस राणावत,एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव,इंडेक्स मेडिकल कॅालेज डीन डॅा.जीएस पटेल उपस्थित थे। संचालन डॅा.रीना ठाकुर व डॅा.बिदयानी देवी ने किया। आभार डॅा. पायल शर्मा ने माना।Indore : इंडेक्स नर्सिंग कॅालेज में शपथ विधि समारोह संपन्न, छात्रों ने सेवा और कर्तव्य निष्ठा की ली शपथ

Source : PR