Indore News : इंदौर की ऐतिहासिक धरोहर का होगा जीर्णोद्धार

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 9, 2021

इंदौर  (Indore News) : इंदौर  आयुक्त सु प्रतिभा पाल द्वारा शहर की ऐतिहासिक धरोहर के संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए, कड़ाव घाट गणगौर घाट के पास नदी के किनारे कई वर्षों से गणेश मंदिर मिट्टी में दबा हुआ था जिस की केवल गुंबज ही ऊपर दिखाई दे रही तथा मंदिर का बाकी भाग मिट्टी में दबा हुआ है स्थानीय नागरिकों तथा रहवासियों द्वारा उक्त मंदिर के जीर्णोद्धार की मांग की जा रही थी! वर्षों पुरानी ऐतिहासिक मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए आयुक्त पाल द्वारा लिये मौका स्थल का आज सुबह 10.30 बजे स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया कि ऐतिहासिक धरोहर पुराने मंदिर का केवल गुम्बज ही दिख रहा है, शेष मंदिर का भाग मिटटी में दबा है! साथ ही मौके पर नागरिकों तथा रहवासियों द्वारा बताया गया कि नदी किनारे के इस मंदिर के आसपास बावड़ी और नदी से लगकर घाट भी है।Indore News : इंदौर की ऐतिहासिक धरोहर का होगा जीर्णोद्धार

आयुक्त पाल द्वारा स्थल निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए की मंदिर बहुत पुराना है इसके आसपास की खुदाई मशीन से करने पर मंदिर को नुकसान पहुंचने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए प्रभारी अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी सहायक यंत्री सुमित अस्थाना प्रभारी वर्कशॉप पांडे को निर्देश दिए कि मंदिर के आसपास की खुदाई एवं मिट्टी हटाने एवं मंदिर को मिट्टी में से निकालने के लिए मैन्युअल खुदाई की जाए खुदाई के दौरान मंदिर में किसी भी प्रकार का नुकसान ना हो इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जावे तथा कार्य के दौरान उपयंत्री / सहायक यंत्री मौके पर उपस्थित रहे!Indore News : इंदौर की ऐतिहासिक धरोहर का होगा जीर्णोद्धार