Indore News: नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी, पुलिस की गिरफ्त में

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 22, 2021

इंदौर (Indore News) : जिले में गुमशुदा/अपह्त बालक/बालिकाओं, व्यक्तियों की दस्तयाबी हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर ) मनीष कपूरिया द्वारा प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं । उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर महेशचंद जैन के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम ज़ोन 2 प्रशांत चौबे एवं सीएसपी एरोड्रम द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना एरोड्रम ने नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाकर दुष्कर्म करने वाले फरार आरोपी को वापी (गुजरात) से पकड़ने में सफलता प्राप्त की हैं।

दिनांक 20.09.2021 को अपह्त बालिका उम्र 17 वर्ष के पिता द्वारा थाना एरोड्रम इंदौर पर आकर रिपोर्ट किया कि उसकी लड़की का कोई अज्ञात आरोपी अपहरण कर ले गया है। सूचना पर थाना एरोड्रम इंदौर पर अपराध धारा-363 भादवि. का पंजीबध्द कर अपह्ता एवं अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में टीम गठित की गई थी । टीम को अपह्रता की तलाश के दौरान ज्ञात हुआ की मोहन राय नामक युवक अपह्रता को अपने गाँव झिंगुरी, औंरगाबाद, बिहार में ले जाकर रखे हुआ है , जहाँ पर टीम द्वारा दबिश दी गई तो अपह्रता को बरामद कर लिया गया था, परन्तु आरोपी मोहन राय मौके पर मौजूद नहीं मिला व फरार हो गया था। बरामद अपह्रता को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया । अपह्रता के बयान के आधार पर आरोपी मोहन राय निवासी-झिंगुरी, औंरगाबाद, बिहार के विरुद्ध धारा-366,376 भा.द.वि. व 5(एल)/6 पॉक्सो एक्ट की वृद्धि की गई है ।

पुलिस टीम द्वारा आरोपी का मोबाईल नंबर ज्ञात कर आरोपी के वापी, गुजरात के नजदीक होने की सूचना पर त्वरित ही रवाना होकर वापी शहर के नजदीक दमण में दबिश देकर फरार आरोपी मोहन कुमार पिता स्व. प्रमोद राय उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम झिंगुरी जिला औरंगाबाद बिहार हाल 72 जग्गू भाई की चाल केवडी फलिया दाभेल दमण को गिरफ्तार कर इंदौर लेकर आये जो की आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी एरोड्रम निरीक्षक संजय शुक्ला, उनि. कल्पना चौहान, उनि आलोक राघव, उनि. मनमोहन सिंह ठाकुर, प्रआर. अरविन्द सिंह तोमर, प्र.आर. संतोष घाटे, आर. भोलाराम, म.आर. रितिका शर्मा की सराहनीय भूमिका रही है ।