Indore News : प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का 1 जुलाई को होगा ‘सम्मान’

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: June 15, 2024

Indore News : मध्यप्रदेश अग्रसेन सभा के तत्वावधान में समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान समारोह सोमवार 1 जुलाई को राजीव गांधी चौराहा स्थित मीरा गार्डन पर आयोजित किया जाएगा। सभा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह के लिए विद्यार्थियों के पंजीयन की प्रक्रिया जारी है। विभिन्न कलाओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके प्रतिभावान विद्यार्थियों को गोल्ड, सिल्वर व कांस्य पदक से वरिष्ठ समाजसेवियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

मध्यप्रदेश अग्रसेन सभा संरक्षक गोविंद गोयल, विष्णु बिंदल, प्रदेश अध्यक्ष पूनम गर्ग ने बताया कि अग्रवाल समाज के बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हाईस्कूल व हायर सेकेण्डरी (एमपी बोर्ड एवं सीबीएसई) की परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 25 विधार्थियो का चयन कर सिल्वर मेडल के साथ अग्र प्रतिभा सम्मान पत्र से नवाजा जाएगा।

इसी के साथ आईपीएस, आईएस, यूपीएससी की परीक्षाओं में उपलब्धि पाने वाले विद्यार्थियों को भी अग्र प्रतिभा सम्मान दिया जाएगा। कार्यक्रम में माधव अग्रवाल, वैदिक बसंल, सलोनी अग्रवाल, गुंजिता अग्रवाल जैसे युवा अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने पर मुख्य अतिथियों द्वारा प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र भेंट कर उनका भी सम्मान किया जाएगा।

समारोह के दौरान वे भी प्रतिभाएं सम्मानित की जाएगी जो अपनी प्रतिभा का लोहा देश-विदेश में मनवा चुकी हैं। अभिभावक अपने मेधावी छात्र-छात्राओं का पंजीयन गुरूवार 20 जून तक मोबाइल नं. 9329245190 पर भी करवा सकते हैं। वहीं विष्णु अग्रवाल, पदम जैन, के पी अग्रवाल, मनीष खजांची, पुष्पा ऐरन, किरण तायल, चंचल अग्रवाल, संध्या सुरेश गुप्ता, कुलभूषण मित्तल महावीर गर्ग, अजय अग्रवाल, दिनेश गोयल, गयाप्रसाद तायल से भी संपर्क पंजीयन कर सकते हैं।