Indore News : सुभाष मार्ग चौड़ीकरण कार्य के लिए किया गया सर्वे

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: December 12, 2021

Indore News : आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश पर इंदौर विकास योजना 2021 अनुसार सुभाष मार्ग की चौड़ाई 30 मीटर करने हेतु प्रथम चरण में रामबाग से इमली बाजार चौराहे तक का आज निगम अधिकारियों की टीम ने परीक्षण किया गया जिसके अंतर्गत रामबाग से इमली बाजार चौराहे तक वर्तमान में रोड की चौड़ाई कितनी है मकानों की स्थिति क्या है भवन अनुज्ञा कितनी है आदि बातों का परीक्षण किया गया है!

Indore News : सुभाष मार्ग चौड़ीकरण कार्य के लिए किया गया सर्वे

Also Read – Indian Railway : भोपाल से जाने वाली ये 12 ट्रेनें रद्द, इन ट्रेनों के रूट बदले, ये है लिस्ट

विदित हो कि सुभाष मार्ग 30 मीटर चौड़ाई 1.45 किलोमीटर लंबाई कुल 242 वाधाए है आज निगम की टीम जिसमें मुख्य नगर शिल्पज्ञ विष्णु खरे अधीक्षण यंत्री स्मार्ट सिट डीआर लोधी भवन अधिकारी विवेश जैन एवं अन्य अधिकारी द्वारा रामबाग से इमली बाजार तक रोड की वर्तमान स्थिति का परीक्षण किया गया!