Indian Railway : भोपाल से जाने वाली ये 12 ट्रेनें रद्द, इन ट्रेनों के रूट बदले, ये है लिस्ट

Share on:

Indian Railway : उत्तर मध्य रेलवे झांसी मंडल में सिंगल लाइन की डबलिंग की जा रही है जिसके चलते 12 से 21 दिसंबर तक कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि ये बलिंग झांसी-कानपुर सिंगल लाइन रेल खंड में नानखास-मोठ-एरच रोड स्टेशनों के बीच की जा रही है। ऐसे में 12 ट्रेनों को रद्द और 10 ट्रेनों कों डायवर्ट कर दिया गया है। पूरा कार्य खत्म होने के बाद इन ट्रेनों को फिर से चलाया जाएगा।

ये ट्रेनें होगी प्रभावित –

जानकारी के मुताबिक, गाड़ी संख्या 12597 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस 14 और 21 दिसंबर को
गाड़ी संख्या 12598 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 15 और 22 दिसंबर को
गाड़ी संख्या 12103 पुणे-लखनऊ जंक्शन साप्ताहिक एक्सप्रेस 21 दिसंबर को
गाड़ी संख्या 12104 लखनऊ जंक्शन-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस 22 दिसंबर को
गाड़ी संख्या 11407 पुणे-लखनऊ जंक्शन साप्ताहिक एक्सप्रेस 14 और 21 दिसंबर को
गाड़ी संख्या 11408 लखनऊ जंक्शन-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 16 और 23 दिसंबर को
गाड़ी संख्या 09465 अहमदाबाद-दरभंगा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 17 दिसंबर को
गाड़ी संख्या 09466 दरभंगा-अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 20 दिसंबर को
गाड़ी संख्या 22121 लोकमान्य तिलक टर्मिनस -लखनऊ साप्ताहिक एक्सप्रेस 18 दिसंबर को
गाड़ी संख्या 22122 लखनऊ-लोकमान्य तिलक साप्ताहिक एक्सप्रेस 19 दिसंबर को
गाड़ी संख्या 20413 वाराणसी-इंदौर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस 21 दिसंबर को
गाड़ी संख्या 20414 इंदौर-वाराणसी द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 22 दिसंबर को निरस्त रहेंगी।

Must Read : IOCL Recruitment : इन पदों के लिए IOCL में निकली बंपर भर्तियां, ये है आवेदन की आखिरी तारीख

इनका रूट हुआ डाइवर्ट –

गाड़ी संख्या 12143 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सुल्तानपुर एक्सप्रेस 12 और 19 दिसंबर को
गाड़ी संख्या 12144 सुल्तानपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 14 और 21 दिसंबर को
गाड़ी संख्या 16093 चेन्नई सेंट्रल-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस 11-14, 18 और 21 दिसंबर को
गाड़ी संख्या 16094 लखनऊ जंक्शन-चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस 13, 16 और 20 दिसंबर को
गाड़ी संख्या 22468 गांधीनगर-वाराणसी जंक्शन एक्सप्रेस 16 दिसंबर को
गाड़ी संख्या 19306 गोवाहाटी-इंदौर एक्सप्रेस 12 और 19 दिसंबर को
गाड़ी संख्या 12943 वलसाड़- कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस 15 दिसंबर को
गाड़ी संख्या 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस 11, 13, 14, 15, 17, 18, 20 और 21 दिसंबर को
गाड़ी संख्या 12944 कानपुर सेंट्रल-वलसाड़ एक्सप्रेस 17 दिसंबर को
गाड़ी संख्या 12589 गोरखपुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस 22 दिसंबर को
गाड़ी संख्या 20104 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 21 दिसंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से डायवर्ट होंगी.

इनका रूट बदला –

गाड़ी संख्या 12173 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस 12, 14, 19 और 21 दिसंबर को
गाड़ी संख्या 12174 प्रतापगढ़-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 14, 16 और 21 दिसंबर को
गाड़ी संख्या 12107 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस 11, 13, 15, 18 और 20 दिसंबर को
गाड़ी संख्या 11079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 16 दिसंबर को
गाड़ी संख्या 22534 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस 15 दिसंबर को
गाड़ी संख्या 15024 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस 16 दिसंबर को डायवर्ट होकर वाया-झांसी-आगरा कैंट-टुंडला-कानपुर सेंट्रल स्टेशन होकर लास्ट स्टेशन पहुंचेंगी।
वहीं गाड़ी संख्या 15101 छपरा-लोकमान्यतिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 14 और 21 दिसंबर को
गाड़ी संख्या 15102 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस 16 दिसंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलकर परिवर्तित मार्ग वाया-ललितपुर-खजुराहो-मानिकपुर-प्रयागराज जंक्शन स्टेशन होकर लास्ट स्टेशन पहुंचेंगी।