Indore News: सेज यूनिवर्सिटी के फार्मेसी विभाग ने किया दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: May 5, 2021

सेज यूनिवर्सिटी इंदौर के फार्मेसी विभाग ने 24 अप्रैल २०२१ एवं २५ अप्रैल २०२१ को दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया। इस सेमिनार की थीम ” फार्मास्युटिकल्स का गुढ़वत्ता के साथ उत्पादन , क्लिनिकल रिसर्च, दवाओं की उपलब्धता और समाज के मानसिक स्वास्थ्य में फार्मेसी विज्ञान का योगदान ” थी ।

इस सेमिनार में सुनील पांडा ,ड्रग इंस्पेक्टर ( छत्तीसगढ ), आनदमयी प्रियदर्शिनी ( वाईस प्रेजिडेंट , जोहरा कास्मेटिक, बंगलोर ), आशीष मिश्रा ( लूपिन फार्मास्युटिकल्स , असिस्टेंट मैनेजर ,नागपुर ) और विनय तिवारी (पी डी पी नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ क्लीनिकल रिसर्च , हरिदवार ) ने मुख्य वक्ता की भूमिका निभाकर श्रोता जनो को जरुरी जानकारी दी।

Indore News: सेज यूनिवर्सिटी के फार्मेसी विभाग ने किया दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन

सुनील पांडा ,ड्रग इंस्पेक्टर ( छत्तीसगढ ) ने “ड्रग इंस्पेक्टर: जनता के लिए सस्ती कीमतों पर गुणवत्ता वाली दवाओं की उपलब्धता में महत्वपूर्ण कड़ी” विषय पर चर्चा की। आनदमयी प्रियदर्शिनी ने प्रसाधन सामग्री एवं स्किनकेयर प्रोडक्ट्स और जीवन में सकारात्मकता के महत्व के बारे में जानकारी दी ।

Indore News: सेज यूनिवर्सिटी के फार्मेसी विभाग ने किया दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन

राष्ट्रीय सेमिनार के दूसरे दिन  आशीष मिश्रा ने “टेबलेट का औद्योगिक निर्माण: रणनीतियाँ और बाधाएँ” विषय पर बहुत उपयोगी जानकारिया दी । सेमिनार के अंतिम सत्र में विनय तिवारी ने वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल्स और बाजार में उसके बिकने में होने वाली समस्याओ का विषय पर चर्चा की। डॉ आकाश पंवार इस सेमिनार के आयोजन सचिव एवं डॉ निर्मल डोंगरे भी शामिल थे।