Indore News: माउंट लिट्रा जी स्कूल ने मनाया बाल दिवस

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 13, 2021

इंदौर। हमारे देश में हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता है। यह पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन पर मनाया जाता है। बाल दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 13 नवंबर को माउंट लिट्रा जी स्कूल गतिविधियों से गुलज़ार रहा। स्कूल के बच्चे दिन में अपने रंग-बिरंगे परिधानों में परिसर में इधर-उधर उड़ती तितलियों की तरह दिखाई दे रहे थे। शिक्षकों ने बच्चों को बाल दिवस के उपलक्ष्य में स्किट, कविता, नृत्य, संगीत, मजेदार खेल और एक दोस्ताना क्रिकेट मैच जैसी मंत्रमुग्ध कर देने वाली वस्तुओं का गुलदस्ता भेंट किया। प्रिंसिपल श्री मनोज बाजपेयी ने इस अवसर पर छात्रों को बधाई दी और उन्हें संबोधित किया क्योंकि उन्होंने सभी को जीवन के कुछ महत्वपूर्ण सबक दिए है।

ALSO READ: Indore News: गोपीकृष्ण गुप्ता स्मृति श्रेष्ठ रिपोर्टिंग स्पर्धा के परिणाम घोषित

बाल दिवस के उपलक्ष्य पर माउंट लिट्रा जी स्कूल के एमडी श्री मयंक राज सिंह भदौरिया एवं माउंट लिट्रा जी स्कूल के सीईओ श्री रुपेश वर्मा ने सभी बच्चों को बाल दिवस की बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। शनिवार को कक्षा 1 से 12वीं तक के बच्चे अपने गुरुओं के साथ स्कूल के बास्केटबॉल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए और पूरे कार्यक्रम में तल्लीन रहे। स्कूल शिक्षक टीम और छात्र टीम के बीच एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच भी खेला गया, जिसमें सभी शिक्षकों को गौरवान्वित करते हुए छात्रों ने जीत हासिल की।
Indore News: माउंट लिट्रा जी स्कूल ने मनाया बाल दिवस

सभी छात्रों की खुशी के लिए इस दौरान चॉकलेट का वितरण भी किया गया। इसके बाद दिन भर विभिन्न प्रकार के प्रदर्शन और गतिविधियों का आयोजन किया गया। संस्थान के बच्चों के लिए यह दिन एक यादगार अनुभव था निश्चित रूप से वे इस दिन के अनुभवों को ताउम्र याद रखेंगे।