Indore News: गोपीकृष्ण गुप्ता स्मृति श्रेष्ठ रिपोर्टिंग स्पर्धा के परिणाम घोषित

Akanksha
Published on:

indore: इंदौर प्रेस क्लब द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली श्री गोपीकृष्ण गुप्ता स्मृति श्रेष्ठ रिपोर्टिंग स्पर्धा 2020-21 के परिणाम आज घोषित किए गए। इस वर्ष का रिपोर्टर ऑफ द इयर अवार्ड दैनिक भास्कर के विशेष संवाददाता श्री सुमित ठक्कर को दिया जा रहा है।

ALSO READ: Mouni Roy ने हॉट अंदाज से इंटरनेट पर लगाई आग, तस्वीरों ने मचाया बवाल

श्री गोपीकृष्ण गुप्ता स्मृति श्रेष्ठ रिपोर्टिंग स्पर्धा 2020-21 में इस वर्ष प्रथम पुरस्कार सुश्री नीता सिसौदिया (दैनिक भास्कर) ने जीता है। श्री उत्तम राठौर (पत्रिका) एवं श्री राहुल दुबे (दैनिक भास्कर) संयुक्त रूप से द्वितीय पुरस्कार के लिए चुने गए। तृतीय पुरस्कार श्री हर्षलसिंह राठौर (नईदुनिया) ने प्राप्त किया है। तीन विशेष पुरस्कार के लिए श्री हरिनारायण शर्मा (दैनिक भास्कर), श्री निलेश राठौर (अग्निबाण) और श्री राहुल दवे (पत्रिका) चयनित हुए हैं। रविवार सुबह 11 बजे इंदौर प्रेस क्लब में आयोजित गरिमामय समारोह में विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम सभी विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे।