Indore News : जिला न्यायालय परिसर में 05 अप्रैल को लगेगा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

Shivani Rathore
Published:

Indore News : इंदौर जिले के जिला न्यायालय परिसर में स्थित डिस्पेंसरी में 05 अप्रैल को विशेष प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष बी.पी. शर्मा के मार्गदर्शन में शासकीय अष्टांग आयुर्वेदिक महाविद्यालय इन्दौर तथा सचिव बैनीदेवी बैजनाथ मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी इन्दौर के समन्यवय से शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं जिला न्यायाधीश आसिफ अहमद अब्बासी द्वारा बताया गया कि उक्त स्वास्थ्य परीक्षण शिविर 05 अप्रैल 2024 को सुबह 10:30 बजे प्रारंभ होगा। जिसमें जिले में पदस्थ समस्त न्यायाधीशगण, अभिभाषक एवं न्यायिक कर्मचारीगण के प्राथमिक स्वास्थ्य का परीक्षण किया जाएगा एवं निःशुल्क दवा का वितरण भी किया जाएगा। अब्बासी ने अपील की है कि समस्त न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण एवं न्यायिक कर्मचारीगण उक्त शिविर में अपने स्वास्थ्य की जाँच कराकर शिविर का लाभ प्राप्त करें।