Indore News : स्वर्णिम विजय मशाल यात्रा पहुंची इंदौर

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 29, 2021

इंदौर (Indore News) : वर्ष 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की विजय के 50वें वर्ष में प्रवेश होने पर मा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा इस वर्ष को ‘स्‍वर्णिम विजय वर्ष’ घोषित किया गया है। इस ऐतिहासिक अवसर पर नेशनल वॉर मेमोरियल की ज्‍योति से प्रज्‍जवलित ‘स्‍वर्णिम विजय मशाल’ शहीदों को सम्‍मान देने एवं आमजन तक शौर्य, वीरता एवं बलिदान की गाथा पहुंचाने के लिए पूरे देश में भारतीय सेना के माध्‍यम से पहुंच रही है। इंदौर का सौभाग्‍य है कि ये ‘स्‍वर्णिम विजय मशाल’ एरोड्रम रोड पर स्थित बीएसएफ कैंपस में पहुंची और वहां से ससम्‍मान रविंद्र नाट्य गृह में इस मशाल को लाया गया।

Indore News : स्वर्णिम विजय मशाल यात्रा पहुंची इंदौर

कार्यक्रम में 1971 के युद्ध में भाग लेने वाले बीएसएफ जवानों, सैनिकों एवं उनके परिवारों का सम्‍मान किया गया। इस मौके पर लोगों की आंखों में गर्व के आंसू नज़र आए और लगातार तालियां बजतीं रही। सांसद शंकर लालवानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि ‘स्वर्णिम विजय मशाल’ का इंदौर आगमन पूरे शहर के लिए गौरव का विषय है। भारत के वीर जवान दुनिया की सबसे मुश्किल परिस्थितियों में राष्ट्र की रक्षा करते हैं

Indore News : स्वर्णिम विजय मशाल यात्रा पहुंची इंदौर

। 1971 में भारत की विजय ऐतिहासिक थी और इसके 50 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर निकाली गई मशाल यात्रा सभी शूरवीरों को याद करने और उन्हें धन्यवाद कहने का अवसर है और मा.प्रधानमंत्री जी ने ये मौका सभी को दिया है। स्वर्णिम विजय मशाल बीएसएफ के एरोड्रम स्थित कैम्प से रविंद्र नाट्य गृह के लिए निकली। वहां से बड़ा गणपति, सुभाष चौक, कृष्णपुरा पुल होते हुए रविंद्र नाट्य गृह लाया गया। रविंद्र नाट्यगृह में सांसद शंकर लालवानी और बीएसएफ के आईजी अशोक कुमार यादव ने मशाल की अगवानी की।

Indore News : स्वर्णिम विजय मशाल यात्रा पहुंची इंदौर