Indore News : निराश्रित व्यक्तियों एवं वृद्धजनों का सहारा बना जिला प्रशासन

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 19, 2021

इंदौर (Indore News) : बुजुर्ग, निराश्रित एवं विधवा महिला जगजीत कौर की प्रॉपर्टी पर जब कॉफी किंग कैफे के संचालकों द्वारा कब्जा कर लिया गया और बार-बार बोलने के उपरांत भी उन्हें किराए का भुगतान नहीं किया गया तो वे कलेक्टर मनीष सिंह के पास पहुंची। कलेक्टर सिंह ने पूरी संवेदनशीलता के साथ उनकी समस्या सुनी तथा त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीएम अंशुल खरे को निर्देश दिए कि वे वृद्ध महिला की प्रॉपर्टी का मालिकाना हक उन्हें वापस दिलायें और कॉफी किंग कैफे के संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई कर जगह को खाली करवाएं।

उक्त आदेशों के अनुपालन में एसडीएम खरे द्वारा आज वृद्ध महिला को उसकी प्रॉपर्टी का हक वापस दिलाने की कार्रवाई संपन्न कराई जा रही है। कलेक्टर मनीष सिंह ने सभी एसडीएम को निर्देश दिया है कि जिले के बुजुर्ग निराश्रित व्यक्तियों को बेसहारा समझकर कोई प्रताड़ित ना करें इसके लिए वे अपने अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर ऐसे व्यक्तियों की समस्याओं को सुने और पूरी संवेदनशीलता के साथ उनकी समस्याओं का निराकरण करें।