Indore News : मोदी-नड्डा तक पहुंचा BJP पार्षदों का विवाद, कमलेश कालरा ने लगाया पार्टी पर पक्षपात का आरोप

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: January 9, 2025

Indore News : इंदौर के BJP पार्षदों के बीच बढ़ते विवाद ने अब राष्ट्रीय राजनीति में हलचल मचा दी है। दो भाजपा पार्षदों के बीच तीखी नोक-झोक और आरोप-प्रत्यारोप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा तक का ध्यान आकर्षित कर लिया है। इस मामले में कमलेश कालरा और जीतू यादव के बीच खुली बयानबाजी हो रही है।

कमलेश कालरा का पार्टी पर पक्षपात का आरोप

भाजपा पार्षद कमलेश कालरा ने पत्र लिखकर पार्टी पर पक्षपात करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पार्टी ने अब तक केवल नोटिस जारी किया है, जबकि उनके सहयोगी पार्षद और एमआईसी सदस्य जीतू यादव “लिस्टेड गुंडा” हैं। कालरा ने मांग की कि पार्टी को उन्हें तत्काल निष्कासित कर देना चाहिए, ताकि पार्टी की छवि को कोई नुकसान न पहुंचे।

Viral Video की फॉरेंसिक जांच की मांग

वहीं, इस विवाद में एमआईसी सदस्य जीतू यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि उनका नाम गलत तरीके से घसीटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि वायरल हो रहे ऑडियो और वीडियो की फॉरेंसिक जांच होनी चाहिए, जिससे मामले की सच्चाई सामने आ सके और यह विवाद जल्द सुलझ सके। यादव का कहना है कि यह पूरी घटना राजनीति से प्रेरित हो सकती है।

इस विवाद के बाद, दोनों भाजपा पार्षदों ने बुधवार शाम को पार्टी द्वारा जारी नोटिस का जवाब दे दिया। मामले में पुलिस ने भी कार्रवाई तेज कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पांच लोगों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया है। पुलिस ने भीड़ पर पोक्सो एक्ट की धाराएं बढ़ा दी हैं, जिससे मामला और गंभीर हो गया है।