Indore News: आज नगर निगम में वैक्सीन लगवाने के लिए लगी भारी भीड़, देखें फोटो 

Ayushi
Published:

इंदौर नगर निगम परिसर में आज सुबह से ही कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। ऐसे में मास्क और शारीरिक दूरी के नियमों का पालन भी नहीं किया गया। दरअसल, परिजनों को वैक्सीन लगवाने गए लोगों का कहना है कि पहले कहा वैक्सीन लगेगी, फिर कहने लगे जिन्होंने शनिवार को रजिस्ट्रेशन करवाया है उन्हें ही लगेगी। इस वजह से यहां भीड़ जमा हो गई।

वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारे पत्रकार मित्र कोविड के खतरनाक काल में अपनी जान जोखिम में डाल कर अपने धर्म का निर्वाह कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश में सभी अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारों को हमने फ्रंटलाइन वर्कर घोषित करने का फैसला किया है। इसके अलावा दमोह उपचुनाव में भाजपा को मिली हार पर उन्होंने कहा कि हालातों और समीकरण से दमोह में हारे, हमारा ध्यान कोरोना की रोकथाम में था।

बता दे कि, इंदौर के कलेक्टर मनीष सिंह ने आज ही के दिन अस्पतालों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर रेमडेसिविर की अफरा-तफरी हुई तो ऐसे संचालकों पर रासुका के तहत कार्रवाई होगी। इसके अलावा उन्होंने सियागंज का निरीक्षण किया और यह फैसला लिया है कि सियागंज बाजार अगले आदेश तक संपूर्ण बंद रहेगा। पूरे बाजार में नगर निगम एवं कलेक्टर का दौरा चालू है, कुछ दुकाने सील करने की कार्रवाई भी की गई है।