Indore News : जनजातीय महासम्मेलन की तैयारियों के लिए कलेक्टर ने अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: November 12, 2021
indore news

इंदौर(Indore News): इंदौर जिले में जनजातीय महासम्मेलन (Janjatiya Mahasammelan) के लिये व्यापक तैयारियां जारी है। इस महासम्मेलन में इंदौर जिले सहित संभाग के सभी जिलों से बड़ी संख्या में युवा भाग लेने के लिये भोपाल (Bhopal) जायेंगे। यह महासम्मेलन 15 नवम्बर को भोपाल के जम्बुरी मैदान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होगा। इंदौर में खरगोन से आने वाले लगभग आठ हजार युवाओं के ठहरने, भोजन, चाय-नाश्ता, पेयजल आदि की व्यवस्था की जायेगी।
इंदौर में खरगोन से 14 नवम्बर को युवा आ जायेंगे।

इन्हें विभिन्न स्थानों पर ठहराने की व्यवस्था की गई है। आवास स्थल पर ही उन्हें चाय-नाश्ता और भोजन भी दिया जायेगा। शौचालय और स्नानागार की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है। कलेक्टर मनीष सिंह (Manish Singh) ने सभी आवास स्थलों पर एक-एक वरिष्ठ अधिकारी को प्रभारी अधिकारी बनाया है। साथ ही सहायक एवं नियंत्रणकर्ता अधिकारी भी बनाये गये है। यह सभी अधिकारी निर्धारित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे।

बताया गया कि पोस्ट मैट्रिक पिछडा वर्ग कन्या छात्रावास असरावद खुर्द की आवास एवं भोजन की संपूर्ण व्यवस्थाओं के लिये सहायक संचालक पिछडावर्ग वं अल्पसंख्यक  सुमित रघुवंशी प्रभारी अधिकारी रहेंगे, प्राचार्य ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय मौरोद अखिलेश उमरिया सहप्रभारी होंगे, पी.टी.आई शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय मोरोद  आनंद यादव सहायक के रूप में कार्य करेंगे तथा स्थल पर साफ सफाई एवं पेयजल व्यवस्था हेतु नियंत्रणकर्ता अधिकारी लोकेन्द्र सिंह सोलंकी तथा भोजन व्यवस्था के लिये कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी  अंकुर गुप्ता को प्रभारी बनाया गया है।

ये भी पढ़े – 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाई जाएगी बिरसा मुंडा की जयंती

माता गुजरी कॉलेज की आवास एवं भोजन की संपूर्ण व्यवस्थाओं के लिये वरिष्ठ जिला पंजीयक  बालकृष्ण मोरे प्रभारी रहेंगे, आवास एवं भोजन सह प्रभारी प्राचार्य, एकलव्य आवासीय विद्यालय मौरोद पी.एस. मैथ्यु होंगे, सहायक अधिकारी/कर्मचारी के रूप में अधीक्षक छात्रावास  देवेन्द्र मालवीय कार्य करेंगे, स्थल पर साफ सफाई एवं पेयजल व्यवस्था हेतु नियंत्रणकर्ता अधिकारी नगर निगम के उपायुक्त  चन्द्रशेखर निगम होंगे तथा भोजन व्यवस्था कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी  अविनाश जैन देखेंगे।

भण्डारी रिसोर्ट की आवास एवं भोजन की संपूर्ण व्यवस्थाओं के लिये कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवाएं  एस.के. सोलंकी प्रभारी रहेंगे, आवास एवं भोजन सह प्रभारी प्राचार्य गुरूकुलम आवासीय विद्यालय मौरोद  ए.के. सिंह को बनाया गया है। सहायक अधिकारी/कर्मचारी के रूप में अधीक्षक छात्रावास  जिगनेश सेवक कार्य करेंगे। स्थल पर साफ सफाई एवं पेयजल व्यवस्था मुख्य नगर निवेशक विष्णु खरे तथा भोजन व्यवस्था कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सौरभ यादव देखेंगे।

अग्रसेन धर्मशाला की आवास एवं भोजन की संपूर्ण व्यवस्थाओं के लिये कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग मुकेश चतुर्वेदी प्रभारी रहेंगे, आवास एवं भोजन सह प्रभारी वरिष्ठ अध्यापक ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय मौरोद मुकेश वर्मा को बनाया गया है, सहायक अधिकारी/कर्मचारी अधीक्षक छात्रावास कैलाश तिवारी कार्य करेंगे, स्थल पर साफ सफाई एवं पेयजल व्यवस्था हेतु नियंत्रणकर्ता सहायक आयुक्त दामोदर चौधरी तथा भोजन व्यवस्था कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी विवेक सिंह देखेंगे।

इसी प्रकार नेहरू स्टेडियम की आवास एवं भोजन की संपूर्ण व्यवस्थाओं के लिये अपर आयुक्त नगर पालिक निगम अभय राजनगांवकर रहेंगे, आवास एवं भोजन सह प्रभारी व्याख्याता राधामोहन तिवारी, सहायक अधिकारी/कर्मचारी अधीक्षक छात्रावास मोहन मोरे कार्य करेंगे, स्थल पर साफ सफाई एवं पेयजल व्यवस्था हेतु नियंत्रणकर्ता अपर आयुक्त नगर पालिक निगम अभय राजनगांवकर तथा भोजन व्यवस्था कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी राहुल शर्मा देखेंगे।

अटल तिवारी आर्टस एण्ड कॉमर्स कॉलेज की आवास एवं भोजन की संपूर्ण व्यवस्थाओं के लिये सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास रामनिंवास बुघोलिया रहेंगे, आवास एवं भोजन सह प्रभारी अधीक्षक उत्कृष्ट छात्रावास मुकेश हिरवे को बनाया गया है, सहायक अधिकारी/कर्मचारी अधीक्षक छात्रावास  मुन्नालाल परमार कार्य करेंगे, स्थल पर साफ सफाई एवं पेयजल व्यवस्था हेतु नियंत्रणकर्ता नगर शिल्पज्ञ  दिलीप सिंह चौहान तथा भोजन व्यवस्था कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी जितेन्द्र शिल्पी देखेंगे।

आकांक्षा बालक छात्रावास की आवास एवं भोजन की संपूर्ण व्यवस्थाओं के लिये मण्डल संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग राजेश सोनी रहेंगे, आवास एवं भोजन सह प्रभारी अधीक्षक आकांक्षा बालक छात्रावास मोहर सिंह जाटव कार्य करेंगे, सहायक अधिकारी/कर्मचारी अधीक्षक ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय शेरू पगारे रहेंगे, स्थल पर साफ सफाई एवं पेयजल व्यवस्था हेतु नियंत्रणकर्ता उपायुक्त कैलाश जोशी तथा भोजन व्यवस्था कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी दिलीप मनवारे देखेंगे।