Indore News: मिलावटखोरों के खिलाफ एक्शन, 10 टन का सामान जप्त

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 9, 2021

प्रशासन के निर्देश पर दिनांक 09-10-21 को जिला प्रशासन के निर्देश एवं क्राइम ब्रांच की सूचना के आधार पर खाद्य औषधि प्रशासन की टीम द्वारा मेसर्स अग्रवाल गृह उद्योग पालदा उद्योग नगर इंदौर का निरीक्षण खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत किया गया वक्त निरीक्षण परिसर में अस्वच्छ परिस्थितियों में खाद्य पदार्थों का विक्रय निर्माण भंडारण होते पाया गया साथ ही सिंघाड़ा एवं राजगिरा आटा निर्माण फैक्ट्री में चावल की टुकड़ी पाई गई ।

ALSO READ: डॉ. रामगुलाम राजदान की लिखित किताब ‘कैसे रखें मन को स्वस्थ’ का विमोचन

Indore News: मिलावटखोरों के खिलाफ एक्शन, 10 टन का सामान जप्त
मौके पर उपस्थित फर्म के प्रोपराइटर ओमप्रकाश गर्ग से जांच हेतु खाद्य पदार्थ सिंघाड़ा आटा, राजगिरा आटा, दलिया, चावल टुकड़ी आदि के कुल 14 नमूने जांच हेतू लिये गए, मिलावट की आशंका पर सिंघाड़ा आटा, राजगिरा आटा, चावल टुकड़ी, दलिया, सिंघाड़ा आदि लगभग 10 टन जिसकी कुल कीमत अनुमानित रुपये 8 लाख है अभिग्रहीत करके मौके पर उपस्थित फर्म के प्रभारी प्रोपराइटर ओम प्रकाश पिता राधेश्याम गर्ग निवासी पारसी मोहल्ला इंदौर की सुरक्षित अभिरक्षा में सोंपे गए
अस्वच्छ परिस्थितियों में खाद्य पदार्थों का निर्माण विक्रय भंडारण एवं मिलावट की आशंका में जिला प्रशासन के निर्देश पर फर्म के प्रोपराइटर ओमप्रकाश गर्ग के विरुद्ध आईपीसी की धारा 272 एवं 273,269 के अंतर्गत एफ आई आर दर्ज की गई।

मिलावट करने वालों के विरुद्ध प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।