इंदौर नगर निगम ने अमानक प्लास्टिक कैरीबैग किए जब्त, संचालक पर 50 हजार का स्पॉट फाइन

इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव व आयुक्त हर्षिका सिंह के निर्देशानुसार शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के उददेश्य से शहर में किसी भी प्रकार से अमानक प्रतिबंधित केरीबेग व प्लास्टिक का संग्रहण व विक्रय करने वालो के विरूद्ध स्पॉट फाईन करने की कार्यवाही के समस्त स्वास्थ्य अधिकारी व सीएसआई को निर्देश दिये गये।

इसी क्रम मे झोन क्रमांक 08 सीएसआईसत्येन्द्र सिंह तोमर द्वारा वार्ड क्रमांक 35 लसुडिया क्षेत्र के गोडाउन में अमानक प्रतिबंधित केरीबेग का संग्रहण की सूचना पर सीएसआई तोमर व उनकी टीम द्वारा लसुडिया मोरी क्षेत्र स्थित अर्पित पार्सल सर्विस भगतसिंह मार्केट के गोडाउन का औचक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान अर्पित पार्सल सर्विस के गोडाउन में 32 से अधिक अमानक पोलिथिन के कटटे मिलने पर निगम की टीम द्वारा मौके से अमानक पोलिथिन के कटटे जब्त कर अर्पित पार्सल सर्विस पर राशि रूपये 50 हजार का स्पॉट फाईन कर राशि वसुल की गई। कार्यवाही के दौरान सीएसआई सत्येन्द्र सिंह तोमर, सहायक सीएसआई कर्मेन्द्र, वार्ड दरोगा विजय, एनजीओ टीम व अन्य उपस्थित थे।

Also Read : Dewas : नगर परिषद पीपलरावां में तत्कालीन अध्यक्ष, सीएमओ सहित 5 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज