Indore : नगर निगम ने झोन क्रमांक 5 के G+1 भवन को किया ध्वस्त, अवैध शराब बिक्री का करता था कारोबार

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: October 20, 2022

इंदौर(Indore) : आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों एवं अवैध शराब बिक्री करने वालो के विरुद्ध जिला प्रशासन एवं निगम प्रशासन द्वारा कार्रवाई करते हुए आज झोन क्रमांक 05 वार्ड क्रमांक 33 अंतर्गत मादक पदार्थ एवं अवैध शराब बिक्री के कारोबार मे संलग्न दीपक पिता हरीश तिवारी एवं अन्य भवन कमांक 67 सूर्या पैलेस लाहिया कॉलोनी कबीटखेड़ी इन्दौर के निर्मित अवैध G+1 भवन को निगम रिमूवल विभाग द्वारा हटाने की कार्रवाई की गई। कार्यवाही के दौरान उपायुक्त लता अग्रवाल, भवन अधिकारी सुधीर गुलवे, भवन निरीक्षक सुमित अस्थाना, रिमूवल विभाग के बबलू कल्याण एवं बड़ी संख्या में पुलिस बल एवं रिमूवल कर्मचारी उपस्थित थे।