Indore : लायंस क्लब ने वीरेन्द्र गुप्ता को रीजन-1 झोन-1 का चेयरपर्सन किया नियुक्त

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: June 2, 2023

लायंस क्लब ऑफ इंदौर यूनिक के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन यश शर्मा ने लायन वीरेन्द्र गुप्ता को लायंस डिस्ट्रिक्ट 3233 जी-1 के वर्ष 2023-24 के लिए रीजन-1 झोन-1 का चेयरपर्सन मनोनीत किया। लायंस क्लब ऑफ इंदौर यूनिक, लायंस क्लब ऑफ महू, लायंस क्लब ऑफ इंदौर अमूल्य, और लायंस क्लब ऑफ इंदौर यूनिक आईआईटी कैंपस क्लब्स अब प्रशासनिक रूप से लायन गुप्ता की देख रेख में अपनी सेवाएँ देंगें। इस अवसर पर वरिष्ठ सदस्यों लायन कुलभूषण मित्तल, लायन कमलेश जैन ने गुप्ता को शुभकामनाएं दीं।

लायन वीरेन्द्र गुप्ता काफी समय से लायंस क्लब से जुड़े हैं और पहले भी डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सेक्रेटरी, डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर के रूप में अपनी सेवाएँ देते रहे हैं एवं c2 3G के यंगेस्ट प्रेसिडेंट रहे हैं। लायंस क्लब एक बहुचर्चित नाम है केवल इंदौर में ही इसके 12 झोन है जिसके अंतर्गत 50 क्लब आते हैं। जिले में 200 से ज्यादा क्लब है जिसके लिए 32 झोन चेयरपर्सन को मनोनीत किया जाता है, इन सबसे ऊपर 9 से 10 रीजन चेयरपर्सन को भी नियुक्त किया जाता है।

Source : PR