Indore: जनवरी में होगा ग्लोबल इंवेस्टर समिट, PM मोदी भी होंगे शामिल

इंदौर: मध्यप्रदेश (Madhyapradesh) के इंदौर (Indore) में पहली बार ऑटो इंडस्ट्रीज (Auto Industry) के क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य शासन द्वारा ऑटो एक्सपो (Auto Expo) का आयोजन किया जा रहा है। ये प्रदेश का पहला ऑटो एक्सपो है जो आज से शुरू हो चूका है और ये 3 दिन तक चलेगा।

यह भी पढ़े – Oops Moment : टाइट ड्रेस पहन कैमरे के सामने शर्मिंदा हुई Parineeti Chopra, वीडियो वायरल

इस शो के दौरान प्रदेश की जनवरी में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट होगी। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आएंगे। पहले यह समिट नवंबर में होने वाली थी। वह यहां आटो एक्स्पो के शुभारंभ के दौरान बोल रहे थे। वहीं, जमना ऑटो इंडस्ट्रीज लिमिटेड के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर एसपी सिंह कोहली ने बताया है कि वे अगले 3 से 4 वर्ष में पीथमपुर के स्मार्ट इंडस्ट्रियल टाउनशिप में लगभग 200 करोड़ के निवेश की रणनीति बना चुके हैं. कोहली इंदौर में आयोजित किए गए एमपी ऑटो शो 2022 में शामिल हुए हैं।

Indore: जनवरी में होगा ग्लोबल इंवेस्टर समिट, PM मोदी भी होंगे शामिल

यह भी पढ़े – Cyber Crime : ऑनलाइन KYC के नाम पर ठगे लाखो रुपए, Crime Branch ने कराया रिफंड

इस ऑटो एक्सपो में मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होने वाले है साथ ही कई प्रतिनिधि और अधिकारी भी इसमें शामिल होंगे। ये ऑटो एक्सपो इंदौर के सुपर कॉरिडोर-देपालपुर रोड चौराहे पर आयोजित हो रहा है। इसमें 100 प्रदेश की कंपनियां और 60 से ज्यादा बाहरी कंपनियां शामिल होने वाली है।

यह भी पढ़े – छोटे बेटे Jeh के साथ स्पॉट हुई Kareena Kapoor, ड्रेस की वजह से हुई ट्रोल!!

इस कार्यक्रम का आयोजन आज सुबह 11 बजे हो चूका है। इसकी शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन कर की गई। ऐसे में मंत्री तुलसी सिलावट, राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, इंदौर आयुक्त पवन शर्मा और सचिव संजय कुमार शुक्ला ने यहां दीप प्रज्जवलन किया।