Indore : पूर्व विधायक गोपीकृष्ण नेमा ने पुष्यमित्र भार्गव से की चर्चा, शास्त्री ब्रिज को तोड़कर सिक्स लेन बनाया जाए

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: September 26, 2022

Indore : पूर्व विधायक गोपीकृष्ण नेमा ने महापौर पुष्य मित्र भार्गव से शास्त्री ब्रिज तोड़ने छह लेन का नया बनाने वाली खबरों पर विस्तृत रूप से चर्चा की और कहां कि विकास भाजपा की प्राथमिकता है मैं भाजपा का कार्यकर्ता होने के साथ शहर का नागरिक भी हूं और विकास का पक्षधर भी हूं इतना बड़ा निर्णय करने के पूर्व व्यापक विचार-विमर्श जरूरी है इसे नगर निगम रेलवे मेट्रो ट्रेन का संयुक्त निर्णय बताया जा रहा है.

रेलवे अपने स्टेशन का आधुनिकरण करना चाहता है आधुनिकरण की योजना में शास्त्री ब्रिज को रुकावट समझ कर हटाना चाहता है रेलवे स्टेशन के आधुनिकरण का बजट क्या है इसमें पुल पुनर्निर्माण का प्रावधान है या नहीं और इसकी कितनी राशि स्वीकृत है अक्सर कई स्थानों पर प्रदेश में देखा गया है की पुल दोनों और से बन कर तैयार हो जाते हैं और पटरी के ऊपर का हिस्सा जो रेलवे को बनाना होता है वह लंबे समय तक नहीं बनता यह दृश्य शहरवासियों को तो देखना नहीं पड़ेगा यह जरूरी प्रश्न है इसका उत्तर माननीय महापौर रेलवे से प्राप्त करें.

Read More : कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव : CM गहलोत के समर्थन में 90 विधायकोें ने सौंपा इस्तीफा, आलाकमान मनाने में दिख रहा है असफल

चर्चा में नेमाने कहा मेट्रो प्रोजेक्ट का कार्य शहर में कई स्थानों पर चल रहा है इसका रूट डिजाइन नक्शा पूर्व में ही बन गया है जिस अनुसार कार्य प्रारंभ है रूट डिजाइन बनते समय शास्त्री ब्रिज मेट्रो टीम को शायद दिखाई नहीं दिया या यह ब्रिज अचानक पैदा हो गया जो मेट्रो टीम इस को तोड़ने की पैरवी कर रही है कि यह प्रोजेक्ट में रुकावट है या अन्य कोई कारण है महापौर से चर्चा के दौरान नेमा ने कहा कि यह दोनों विभाग जनता से सीधे संपर्क वाले नहीं है पर नगर निगम जनता के दुख सुख का भागीदार और प्रत्यक्ष संवाद वाला विभाग है इसलिए इतने बड़े निर्णय के पूर्व सभी पहलुओं पर चिंतन जरूरी है.

पूर्व पश्चिम को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग जिस पर लाखों व्यक्ति और वाहनों का आवागमन है इसका विकल्प क्या होगा पटेल ब्रिज राजकुमार ब्रिज आज भी व्यस्त यातायात से ग्रस्त हैं शास्त्री ब्रिज टूटने पर इनकी क्या हालत होगी यह कल्पना से परे है छह लेन का बनने पर शास्त्री मार्केट का भविष्य क्या होगा पुल नहीं होने पर महात्मा गांधी मार्ग एवं पूर्वी क्षेत्र के बड़े बड़े शोरूम का व्यापार और व्यापारियों का क्या होगा यह भी चिंतनीय है. नया पुल कितने समय में बनेगा इसके निर्माण की राशि कौन सा विभाग वहन करेगा यह स्पष्ट नहीं है.

Read More : Navratri Special: शारदीय नवरात्र के पहले दिन हरसिद्धि मंदिर में लगा भक्तो का ताँता, जानिए माँ की महिमा और मंदिर के रहस्य

पश्चिम क्षेत्र का व्यक्ति सरवटे बस स्टैंड रेलवे स्टेशन और पूर्वी क्षेत्रों के हॉस्पिटलों में सुगमता पूर्वक कैसे पहुंचेगा इन सभी प्रश्नों का उत्तर जरूरी है. नेमा ने चर्चा में कहा विकास के साथ विकल्प भी जरूरी है जिससे जनता के कष्टों का निवारण भी हो और शहर का विकास भी हो महापौर ने कहा कि सभी पक्षों से सभी पहलुओं पर विस्तृत विचार कर शहर हित में निर्णय लिया जाएगा.