Indore: कांग्रेस को दोहरा झटका, अक्षय कांति बम के बाद विधानसभा 4 से प्रत्याशी रहे राजा माधवानी बीजेपी में हुए शामिल

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: April 29, 2024

एमपी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। जहां लोकसभा प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने नामांकन वापस ले लिया है। वहीं विधानसभा 4 से कांग्रेस प्रत्याशी रहे राजा माधवानी ने भी भाजपा का दामन थाम लिया है। उन्होनें महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित कई नेताओं की उपस्थित में बीजेपी में शामिल हुए है।


बता दें कांग्रेस ने इंदौर लोकसभा सीट के लिए अक्षय कांति बम को उम्मीदवार बनाया था। उन्होने अपना नांमाकन दाखिल किया था। हालांकि बीते दिन उनका 17साल पुराना केस ओपन हुआ था, और कोर्ट ने 17 मई को पेश होने का आदेश किया था। लेकिन आज नामांकन वापस लेने की आखिरी दिन उन्होनें अपना नामांकन वापस ले लिया है।