इंदौर। आयुक्त हर्षिका सिंह द्वारा इंदौर के स्वच्छ भारत मिशन के संबंध में स्मार्ट सिटी आफिस में समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में अधीक्षण यंत्री श्री महेश शर्मा, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी, समस्त स्वास्थ्य अधिकारी, व अन्य उपस्थित थे। आयुक्त हर्षिका सिंह द्वारा स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा बैठक के दौरान शहर के विभिन्न क्षेत्रो में सफाई व्यवस्था के अवलोकन के दौरान जो-जो भी स्थान चिंहांकित किये है, उन पर बैठक में चर्चा की गई है। इसके साथ ही आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण को दृष्टिगत रखते हुए, सफाई व्यवस्था को ओर इम्प्रुवमेंट करने के संबंध में विभागीय अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इसके साथ ही शहर को स्वच्छता के साथ ही प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने के उद्देश्य से भी आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
आयुक्त द्वारा बैठक के दौरान समस्त स्वास्थ्य अधिकारियो से झोनवार व वार्डवार में कितने-कितने कचरा संग्रहण वाहन सफाई व्यवस्था में कार्यरत है, झोनवार कितना कचरा उठाया जा रहा है, इसका डाटा संधारित करने के निर्देश दिये गये। आयुक्त ने कहा कि किस सफाई मित्र की कहां डयुटी है, इसका डाटा तैयार करे ताकि मौका निरीक्षण के दौरान उसकी जवाबदारी तय हो सके।
![आयुक्त ने स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा बैठक की, व्यवसायिक क्षेत्रोे में सफाई पर विशेष ध्यान देने के दिए निर्देश 4](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2023/04/WhatsApp-Image-2023-04-06-at-8.39.47-PM.jpeg)
आयुक्त द्वारा स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियो से पुछा कि शहर में डोर टू डोर कचरा संग्रहण कार्य में कितने वाहन है, उनकी वर्तमान में क्यां स्थिति है, कितने स्पेयर वाहन निगम में उपलब्ध है, कितने वाहनो में सुधार कार्य किया जा रहा है, कितने वाहनो की और आवश्यकता है, इसकी जानकारी प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिय गये। साथ ही शहर के फुटपाथ व अन्य स्थानो पर लगे डस्टबीन व लिटरबीन की भी मॉनिटरिंग करने, जहां-जहां लिटरबीन टूटे है, उसे रिपेयर करे या आवश्यकता होने पर उसे बदलने के भी संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये गये।
आयुक्त द्वारा स्वास्थ्य अधिकारियो को निर्देशित किया कि प्रातःकाल आवंटित क्षेत्र में सफाई व्यवस्था की लगातार मॉनिटरिंग करे, सफाइ व्यवस्था को देखे, इसमें जो समस्या आ रही है उसका समाधान करे। शहर की सुंदरता व स्वच्छता को धूमिल करने वालो के विरूद्ध स्पॉट फाईन की कार्यवाही लगातार जारी रहे। साथ ही शहर में कहा-कहां सी एंड डी वेस्ट पडा है ऐसे स्थान चिंहित करे और सी एंड डी वेस्ट के निपटान के लिये कार्य करे। इंदौर 311 एप पर प्रतिदिन कितनी शिकायते प्राप्त होती है, वर्तमान में क्यां स्थिति है, इंदौर 311 एप पर आने वाली समस्याओ का निराकरण समय सीमा में करने के भी निर्देश दिये गये। शहर में स्थित सीटीपीटी व यूरिनल में पर्याप्त सफाई व्यवस्था के साथ ही आवश्यक संसाधन भी पर्याप्त मात्रा में रहे, इसके लिये भी निर्देश दिये गये।
आयुक्त ने कहा कि नाला टेपिंग के पश्चात भी नदी में गंदा पानी आ रहा है, ऐसे स्थान को चिंहित कर इसे क्लीयर करे। एक बार पूरी टीम लगाकर नाला टेपिंग का पुरा वेरिफिकेशन करे, इसके लिये टीम को प्रतिदिन एरियावाईज लक्ष्य दे, लगातार मॉनिटरिंग करे, आगामी 2 सप्ताह में उक्त कार्य पूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी विभागीय अधिकारियो को निर्देश दिये गये।