Indore : चुनाव को लेकर कलेक्टर सख्त, बोले- कर्मचारियों को मतदान के लिए सवैतनिक अवकाश नहीं देने पर होगी कार्यवाई

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 13, 2024

Lok Sabha Election : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चौथे चरण का मतदान आज किया जा रहा है. ऐसे में इंदौर कलेक्टर का मतदान को लेकर सख्त रवैया सामने आया है। बता दे कि इंदौर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह ने स्पष्ट कहा है कि जो व्सयसायिक संस्थान अपने कर्मचारियों को मतदान के लिए सवैतनिक अवकाश नहीं देकर संस्थान को खुला रखे हैं, उनके ख़िलाफ़ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।


वह मतदान को लेकर सख्ती दिखाते हुए कलेक्टर आशीष सिंह ने ADM सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को निरीक्षण के निर्देश दिए हैं और ऐसे संस्थानों के विरुद्ध निर्वाचन नियमों के तहत कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।