इंदौर. आज के दौर में हमारे घरों से सूखे कचरे के रूप में ऐसे कई प्लास्टिक और अन्य आइटम निकलते हैं जिनको फेंकने पर यह एनवायरनमेंट के लिए काफी हानिकारक होते हैं। ऐसे ही घरों से निकलने वाले प्लास्टिक, लकड़ी, रद्दी, स्टील, लोहे और अन्य चीजों के वेस्ट मटेरियल से शहर में ह्यूमन मैट्रिक्स कंपनी इस प्रकार के आइटम का निर्माण कर रही है जो कि आकर्षक होने के साथ-साथ काफी यूज़फुल है।
![Indore : सूखे कचरे और कबाड़ से बनाए जा रहे आकर्षक और उपयोगी सामान, शहर में नगर निगम के साथ ह्यूमन मैट्रिक्स कंपनी कर रही है काम](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2023/06/WhatsApp-Image-2023-06-05-at-5.41.29-PM.jpeg)
ह्यूमन मैट्रिक्स कंपनी इंदौर मुंसिपल कॉरपोरेशन में इंपैनल्ड एनजीओ के रूप में एजेंसी के रूप में कार्यरत हैं। यह कंपनी पिछले 6 सालों से नगर निगम के साथ कार्य कर रही हैं। अभी तक कंपनी नेबशहर के अनेक इलाकों पर 100 से ज्यादा वेस्ट मटेरियल से तैयार आकर्षक आइटम लगाए हैं जो शहर की साज-सज्जा बढ़ाने के साथ-साथ काफी यूज़फुल भी है।
![Indore : सूखे कचरे और कबाड़ से बनाए जा रहे आकर्षक और उपयोगी सामान, शहर में नगर निगम के साथ ह्यूमन मैट्रिक्स कंपनी कर रही है काम](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2025/02/GIS_5-scaled-e1738950369545.jpg)
कंपनी की अदिती अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले समय में हम शहर के आर्टिस्ट के साथ प्लान कर नए-नए अट्रैक्टिव आइटम बनाने की तैयारी में लगे हुए हैं जिसमें घरों से निकलने वाला सूखा कचरा, प्लास्टिक, बोटल, और अन्य आइटम को एकत्रित कर इनसे ऐसे आइटम बनाएंगे जो कि इको फ्रेंडली के साथ साथ पॉकेट फ्रेंडली भी होंगे।
उन्होने बताया कि आज से 6 साल पहले नगर निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल ने हमें इन चीजों के बारे में अवगत कराया था जिसके तहत हमने लकड़ी के टुकड़े, लोहे के ड्रम प्लास्टिक, की बोटल, टायर और अन्य ऐसी सामग्री का इस्तेमाल अब हमारे द्वारा नहीं किया जाता है या उन्हें पूरी तरह से फेंक दिया गया है। ऐसे वेस्ट को कलेक्ट उनसे इस्तेमाल की जाने वाली आकर्षक चीजें तैयार करते हैं। जो इस्तेमाल करने में भी काम आते हैं साथ ही वह दिखने में बहुत आकर्षक होते हैं।
हमने अंडा ट्रे को सजावटी आइटम का रूप दिया है वही साइकिल और बाइक की चैन से इंडिया के मैप को तैयार किया है। इसी के साथ चावल से निकली बोरियों का इस्तेमाल अन्य सजावटी आइटम के रूप में किया है।इन वेस्ट मटेरियल से अब तक हमने कई आकर्षक आइटम बनाए हैं। हमारे द्वारा इंडिया का फर्स्ट 4R गार्डन तैयार किया गया है जहा पर चार भागों में विभाजित कचरे का उपयोग कर हरे भरे पौधे पैदा किये जा रहे हैं साथ ही अन्य कचरे का भी सुंदरता बढ़ाने में उपयोग किया जा रहा है। इस गार्डन में कंपोस्टिंग यूनिट सीटिंग यूनिट, टायर, बम्बू, पुरानी आइटम खूबसूरत गार्डन का निर्माण किया था।
हाल ही में प्रवासी भारतीय दिवस में हमारे ग्रुप द्वारा शहर के सायाजी स्क्वायर, एलआईजी स्क्वायर और अन्य जगह पर स्टील, रोड़, लोहे की मदद से तैयार किए गए शेर, एयरप्लेन और अन्य आकर्षक चीजें तैयार की गई थी जिनको बहुत ज्यादा पसंद किया गया था। वर्तमान में यह चीजें शहर की साज सज्जा बढ़ाने के लिए लगाई गई है। इसी के साथ हमारे द्वारा प्लास्टिक और अन्य आइटम को एकत्रित कर इन सब की मदद से डस्टबिन तैयार किए गए हैं जो कि काफी यूज़फुल होंगे।