Indore: रविवार को आम जनता के लिए खुलेगा 190 एकड़ में फैला एडवेंचर पार्क, मिलेगी ये सारी सुविधाएं

देश के सबसे स्वच्छ शहर और मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी के रूप में जाने जाने वाला इंदौर अपनी खूबसूरती के लिए हमेशा चर्चाओं का विषय रहा है इंदौर में काफी शानदार पर्यटन स्थल है, जहां पर हमेशा लोगों की भीड़ देखने को मिलती है। इंदौर खान पीन के लिए भी जाना जाता है। अब इंदौर की खूबसूरती में एक और टूरिस्ट स्पॉट का नाम जुड़ने जा रहा है।

दरअसल, रविवार से 190 एकड़ जमीन पर बना एडवेंचर पार्क आम जनता के लिए खुलने जा रहा है जो कि उमरीखेड़ा में मौजूद है। टूरिस्टों को बढ़ावा देने के लिए वन विभाग द्वारा इस प्लेस को बनाने के लिए काफी ज्यादा मेहनत की गई है पिछले साल से वन विभाग के लोग इस एडवेंचर पार्क को तैयार कर रहे हैं।

Also Read: ODI World Cup: वनडे वर्ल्ड कप से पहले बड़ा उलटफेर, 2 बार की चैंपियन वेस्टइंडीज हुई बाहर

Indore: रविवार को आम जनता के लिए खुलेगा 190 एकड़ में फैला एडवेंचर पार्क, मिलेगी ये सारी सुविधाएं

इस एडवेंचर पार्क की टिकट भी केवल ₹10 होगी वाहनों की पार्किंग का अलग से चार्ज किया जाएगा। इस एडवेंचर पार्क में घूमने फिरने के अलावा बच्चों के लिए भी काफी सारी सुविधा दी गई है। पार्क में बच्चों के लिए झूले चकरी फिसल पट्टी के अलावा खेलने कूदने के बहुत सारे सामान मुहैया करवाए गए हैं। इतना ही नहीं ऊंची मचाने भी बनाई गई है, जहां से लोग जंगल को देख सकेंगे।

पार्क में बाहर से आने वाले लोगों के लिए रुकने की भी व्यवस्था की गई है इसका शुल्क वन विभाग द्वारा तय किया जाएगा इतने ही नहीं रुकने के लिए मिट्टी के मकान बनाए गए हैं। इसके अलावा यहां पर लंच नाश्ता डिनर सब कुछ मिलेगा। वही एडवेंचर पार्क के बारे में जानकारी देते हुए डीएफअेा नरेंद्र पंडवा ने बताया कि पार्क पूरी तरह तैयार हैै। इसे प्राकृतिक रुप से ही विकसित किया गया है, ताकि पर्यटक शहर के समीप ही जंगल का लुत्फ ले सके। खुली जीप में यहां एडवेंचर्स राइड भी कराने की तैयारी है, हालांकि इसके लिए पर्यटकों को इंतजार करना होगा।