ODI World Cup: वनडे वर्ल्ड कप से पहले बड़ा उलटफेर, 2 बार की चैंपियन वेस्टइंडीज हुई बाहर

Deepak Meena
Published on:

ODI World Cup: भारत में इस बार वनडे वर्ल्ड कप होना है। 2011 के बाद एक बार फिर भारत को मेजबानी मिली है। अब तक 8 टीम वर्ल्ड कप के लिए फाइनल हो चुकी है लेकिन अभी भी 2 टीम ग्रुप में आना बाकी है, जिनके बीच में क्वालीफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं। लेकिन हाल ही में काफी चौंकाने वाली खबर सामने आई है।

दरअसल, दो बार की वर्ल्ड चैंपियन रही वेस्टइंडीज को स्कॉटलैंड के हाट हार का सामना करना पड़ा है। इसके साथ ही वेस्टइंडीज भारत में होने वाले वर्ल्ड कप टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। वर्ल्डकप से पहले यह बड़ा उलटफेर काफी ज्यादा चर्चाओं में आ गया है, जिसका किसी ने अनुमान भी नहीं लगाया था।

Also Read: शादी से पहले गोल्डन टेंपल मत्था टेकने पहुंचे Parineeti Chopra-Raghav Chadha, देखें फोटो

वेस्टइंडीज जैसी टीम स्कॉटलैंड के हाथों हारकर पूरे टूर्नामेंट से ही बाहर हो जाएगी। इसका किसी ने भी नहीं सोचा था। वेस्टइंडीज को क्वालीफायर मुकाबले में स्कॉटलैंड के हाथ 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। बता दें कि, पहले वेस्टइंडीज को नीदरलैंड और जिंबाब्वे के हाथों हार का सामना कर चुकी है। इस वजह से पहले ही टूर्नामेंट में अंको में वेस्टइंडीज बिछड़ चुकी थी। लेकिन आपने निर्णायक मुकाबले में भी वेस्टइंडीज पोर्न हार का सामना करना पड़ा है।

वेस्टइंडीज टीम 1975 और 1979 में चैंपियन बनी थी। स्पोर्ट्स क्लब में शनिवार को खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रन बनाए। जीत के लिए जरूरी रन स्कॉटलैंड ने 43.3 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिए।