आईआईटी इंदौर में असिस्टेंट प्रोफेसर के 34 पदों पर होगी भर्ती, संस्थान ने वेकेंसी से संबंधित जारी किया नोटिफिकेशन

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: April 9, 2023

इंदौर। शहर के प्रतिष्ठित संस्थान आईआईटी इंदौर ने असिस्टेंट फैकल्टी के पदों पर भर्ती निकाली है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा निकाली गई इस भर्ती में फैकल्टी के कुल 34 पद होंगे। इन पदों पर भर्ती के लिए संस्थान ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया हैं। भर्ती के लिए आवेदन करने के योग्य और इच्छुक उम्मीदवार IIT इंदौर की आधिकारिक साइट iiti.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। संस्थान के इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 अप्रैल, 2023 तक रखी गई है।

आईआईटी इंदौर ने कहा है कि अंतिम तिथि से पहले इच्छुक उम्मीदवार आवेदन फॉर्म के साथ पूरी डिटेल्स और अन्य दस्तावेज सबमिट कर दें। आवेदन लेने को समय सीमा निकलने के बाद कोई आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। वहीं संस्थान ने यह भी स्पष्ट रूप से कहा हैं कि एप्लीकेशन फॉर्म में किसी भी तरह की जानकारी अस्पष्ट या गलत पाए जाने पर फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा।

आईआईटी इंदौर में असिस्टेंट प्रोफेसर के 34 पदों पर होगी भर्ती, संस्थान ने वेकेंसी से संबंधित जारी किया नोटिफिकेशन

Also Read – बड़ा हादसा टला, ओंकारेश्वर में नर्मदा स्नान कर रहे 20 से ज्यादा श्रद्धालु फंसे, चट्टानों ने बचाई जान

संस्थान के आधिकरिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 32 वर्ष निर्धारित की गई हैं। इसके अलावा, शैक्षणिक योग्यता में कैंडिडेट्स संबंधित विषय में पीएचडी की डिग्री धारक होनी चाहिए। इसी के साथ संस्थान ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इस वेकेंसी से संबंधित सैलरी और अन्य जानकारी साझा की हैं।