IDA ने लगाए 6 हजार पौधे, सांसद समेत कई युवा हुए शामिल

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 6, 2024

Indore News : इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा एक पौधा मां के नाम अभियान के अंतर्गत वृहद वृक्षारोपण का शुभारंभ आज आईएसबीटी बस स्टैंड के पास सघन वृक्ष रोपण कर किया। प्राधिकरण के मुख्य कार्य प्राधिकारी आरपी अहिरवार ने बताया इस कार्यक्रम में माननीय सांसद शंकर लालवानी, स्टार्टअप से जुड़े युवा एंटरप्रेन्योर्स ,युवा उद्यमी, यंग इंडिया संस्था के सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए।

IDA ने लगाए 6 हजार पौधे, सांसद समेत कई युवा हुए शामिल

आज लगभग 6000 पौधों का रोपण किया गया हुआ है। इसी स्थान पर 10000 अन्य पौधों का भी रोपण सुनिश्चित किया जा रहा है। अहिरवार ने बताया कि प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में विभिन्न नगर विकास योजनाओं में एवं मुख्य मार्गों के आसपास 2 लाख से अधिक पौधे लगाने की योजना है। जिसमें अंतर्गत मियांबाकी पद्धति से प्रस्तावित योजनाओं के हरित क्षेत्र में एवं विभिन्न अन्य योजनाओं में एवं आईएसबीटी के अंतर्गत वृक्षारोपण किया जाना प्रस्तावित है।

आपने बताया कि इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा लगाएं जा रहे विभिन्न पौधों की ऊंचाई लगभग 10 फीट से अधिक होकर विकसित पौधे ही लगाएं जा रहे हैं। ताकि कम समय पर एक घना हरित क्षेत्र का विकास किया जा सके। वृक्षारोपण किए गए स्थान पर बढ़, पीपल, गूलर एवं अन्य ऐसे पौधे जो घनी छाया देते हैं एवं पशु पक्षियों को आकर्षित करते हैं को रोपा गया।

कार्यक्रम में सांसद महोदय एवं मुख्य कार्यपालिका अधिकारी आर पी अहिरवार द्वारा पौधों को त्रिवेणी एवं पंचवटी के रूप में यथा स्थान लगाया गया। इस अवसर पर यंग इंडिया संस्था की ओर से सावन लड़ा अधीक्षण यंत्री अनिल जोशी, चंद्र प्रकाश मुंद्रा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।