इंदौर के गैंगस्टर सलमान लाला की मौत के बाद सोशल मीडिया में तहलका मचा हुआ है। कई हिंदू युवतियां उनके लिए रील्स बना रही हैं और दावा कर रही हैं कि उनकी मौत नहीं हुई, बल्कि पुलिस ने उन्हें मार डाला। पुलिस ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि सलमान तालाब में डूबने से मरा, जब वह गिरफ्तारी से बचने की कोशिश कर रहा था। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मुस्कान सिंह ठाकुर और जैनी अब भी सलमान के लिए लगातार रील्स शेयर कर रही हैं। इस मामले में पुलिस ने आलिया, मुस्कान, आरती सहित कई युवतियों को जांच के दायरे में लिया है।
इन्फ्लुएंसर की आईडी से बढ़ा नेटवर्क का प्रभाव
जांच अधिकारियों के अनुसार, सलमान ने सोशल मीडिया पर एक विशाल नेटवर्क तैयार किया था। उसने जबरन एक इन्फ्लुएंसर की आईडी अपने कब्जे में ले ली, जिसमें लाखों फॉलोअर्स थे। इस आईडी के जरिए वह तेजी से लोकप्रिय हुआ और ड्रग्स की सप्लाई शुरू कर दी। सलमान राजस्थान के प्रतापगढ़ और डग से ड्रग्स लाकर सप्लाई करता था। उसके पैडलर पीयूष और सत्यम ड्रग्स को फार्महाउस और पब पार्टियों तक पहुंचाते थे।
जांच में ड्रग्स का भी खुलासा
कोतवाली (सीहोर) पुलिस ने बताया कि छोटी खजरानी (एमआईजी) निवासी 28 वर्षीय शाहनवाज उर्फ सलमान लाला की मौत लसूड़िया परिहार (सीहोर) के तालाब में डूबने से हुई। पुलिस को देखकर सलमान तालाब की ओर भागा। उसके पास पिस्टल और ड्रग्स थे। पिस्टल तालाब के किनारे मिली, जबकि पोस्टमार्टम के दौरान डॉक्टर ने उसकी पैंट की जेब से ड्रग्स बरामद की। इसके बाद पुलिस ने ड्रग्स के मामले में भी जांच शुरू कर दी है।
प्रतिष्ठित परिवार की बेटियां भी पुलिस के दायरे में
सलमान ने संभ्रांत परिवारों के युवकों और युवतियों को ड्रग्स की लत में फंसाया। फरारी के दौरान वह इन्हीं फ्लैट्स में छिपा रहता और ड्रग्स का सेवन करता था। पुलिस ने आलिया, मुस्कान, आरती सहित कई युवतियों को जांच के दायरे में ले लिया है। साथ ही, अभिनेता एजाज खान को आपत्तिजनक पोस्ट डालने के मामले में पूछताछ के लिए नोटिस भेजा गया है।