इंदौर के निवासियों के लिए अच्‍छी खबर, मंत्री तुलसी सिलावट ने दिए ये निर्देश

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: July 26, 2024

इंदौर में लगातार हो रही बारिश ने शहरवासियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। विशेषकर, सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढों के कारण जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है, जिससे लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

सांवेर विधानसभा क्षेत्र में यह समस्या और भी गंभीर है। यहां कई सड़कों पर गड्ढों के कारण जल जमा हो गया है, जिससे दुर्घटना का खतरा भी बढ़ गया है। इस समस्या के समाधान के लिए जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इन गड्ढों को जल्द से जल्द भरने के निर्देश दिए हैं।

सांवेर विधानसभा क्षेत्र में गड्ढों को भरने के निर्देश

शुक्रवार को इंदौर में लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि सांवेर विधानसभा क्षेत्र में सड़कों पर गड्ढों के कारण जलभराव की स्थिति से लोग परेशान हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे इस समस्या का शीघ्र समाधान करें और सड़कों को दुरुस्त करवाएं।

बैठक में इंदौर संभाग के मुख्य अभियंता सीएस खरत, अधीक्षक यंत्री एमएस रावत, कार्यपालन यंत्री एसएन सोनी, एसडीओ टीके जैन, शिवानी अकोदिया उपस्थित थे। बैठक में मंत्री सिलावट ने स्वीकृत सड़कों पर चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की।

प्रशासनिक अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार

इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशानुसार, प्रशासनिक अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपे गए हैं। अपर कलेक्टर संपना लोवंशी ने संयुक्त कलेक्टर प्रिया वर्मा के अवकाश पर होने के कारण उन्हें अतिरिक्त दायित्व सौंपा है।

संयुक्त कलेक्टर रोशनी वर्धमान को जनसुनवाई, सीएम एवं सीएम मॉनिट तथा प्रभारी डिप्टी कलेक्टर सीमा कनेश मौर्य को समाधान ऑनलाइन, ई-ऑफिस, पीजीआर,पेयजल ऑडिट, एनजीटी शाखा, चरित्र सत्यापन, मानव अधिकार आयोग एवं समस्त आयोग के पत्र तथा अल्पसंख्यक शाखा का दायित्व सौंपा गया है।